ETV Bharat / entertainment

दिल-लुमिनाती शो की टिकट 25 हजार वसूलने पर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ?, नेटिजन्स बोले- कोई हक नहीं... - Diljit Dosanjh - DILJIT DOSANJH

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाती टूर 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है उसके पहले दिलजीत अपने शो के टिकट प्राइज को लेकर ट्रोल हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 1:47 PM IST

मुंबई: कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौम्या साहनी ने दिलजीत दोसांझ पर भारत में अपने अपकमिंग दिल-लुमिनाती टूर के लिए एक टिकट का 25,000 रुपये चार्ज करने के लिए उन्हें ट्रोल किया है. हाल ही में, साहनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पंजाबी स्टार की आलोचना की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने कॉन्सर्ट के लिए इतना ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. वैसे भी भारत में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास हैं या वे बेरोजगार हैं.

एक कॉन्सर्ट की टिकट के लिए 25000 चार्ज

उन्होंने वीडियो में कहा- मुझे बाद में यह कहते हुए पछतावा हो सकता है, लेकिन किसी भी भारतीय आर्टिस्ट को भारत में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए 20-25 हजार रुपये नहीं लेने चाहिए, जब वे इतने सारे सिटी में परफॉर्म कर रहे हैं. वे चाहे तो अलग अलग शहर में ज्यादा सेट कर सकते हैं. क्योंकि आपके दर्शकों के पास न तो पैसा है, न ही रोजगार और न ही मनोरंजन के लिमिटेड सोर्सेस. उनके जैसे आर्टिस्ट को हमारी भाषा में गाते हुए देखना बहुत अच्छा है लेकिन मिडिल क्लास लोगों की उन तक पहुंच नहीं है.

इन शहरों में होगा दिलजीत का दिल लुमिनाती टूर

उन्होंने कहा- वह अपने विदेशों में अपने शो से इतना पैसा कमाते हैं तो भारत के लिए वे थोड़ा प्राइज कम कर सकते हैं. इसकी तुलना में इंटरनेशनल कलाकार एक टिकट के लिए लगभग 100-150 डॉलर लेते हैं. यहां तक की फेमस लोलापालूजा पास भी कम प्राइज में अवेलेबल होते हैं. दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 10 शहरों में होगा. इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी. दिल्ली के बाद, यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जाएगा. शो के टिकट हाल ही में उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में बिक गए. दिल्ली के लिए, केवल दो तरह के टिकट प्राइज थे. जिनकी कीमत 19,999 रुपये (फैन पिट) और गोल्ड, जिसकी कीमत 12,999 रुपये थी. दोनों रेंज की टिकट तुंरत बिक गईं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौम्या साहनी ने दिलजीत दोसांझ पर भारत में अपने अपकमिंग दिल-लुमिनाती टूर के लिए एक टिकट का 25,000 रुपये चार्ज करने के लिए उन्हें ट्रोल किया है. हाल ही में, साहनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पंजाबी स्टार की आलोचना की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने कॉन्सर्ट के लिए इतना ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. वैसे भी भारत में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास हैं या वे बेरोजगार हैं.

एक कॉन्सर्ट की टिकट के लिए 25000 चार्ज

उन्होंने वीडियो में कहा- मुझे बाद में यह कहते हुए पछतावा हो सकता है, लेकिन किसी भी भारतीय आर्टिस्ट को भारत में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए 20-25 हजार रुपये नहीं लेने चाहिए, जब वे इतने सारे सिटी में परफॉर्म कर रहे हैं. वे चाहे तो अलग अलग शहर में ज्यादा सेट कर सकते हैं. क्योंकि आपके दर्शकों के पास न तो पैसा है, न ही रोजगार और न ही मनोरंजन के लिमिटेड सोर्सेस. उनके जैसे आर्टिस्ट को हमारी भाषा में गाते हुए देखना बहुत अच्छा है लेकिन मिडिल क्लास लोगों की उन तक पहुंच नहीं है.

इन शहरों में होगा दिलजीत का दिल लुमिनाती टूर

उन्होंने कहा- वह अपने विदेशों में अपने शो से इतना पैसा कमाते हैं तो भारत के लिए वे थोड़ा प्राइज कम कर सकते हैं. इसकी तुलना में इंटरनेशनल कलाकार एक टिकट के लिए लगभग 100-150 डॉलर लेते हैं. यहां तक की फेमस लोलापालूजा पास भी कम प्राइज में अवेलेबल होते हैं. दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 10 शहरों में होगा. इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी. दिल्ली के बाद, यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जाएगा. शो के टिकट हाल ही में उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में बिक गए. दिल्ली के लिए, केवल दो तरह के टिकट प्राइज थे. जिनकी कीमत 19,999 रुपये (फैन पिट) और गोल्ड, जिसकी कीमत 12,999 रुपये थी. दोनों रेंज की टिकट तुंरत बिक गईं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.