मुंबई : दिवंगत लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का पाली हिल वाले बंगले को एक लक्जुरियस कॉम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया है. इसके बाद सी-फेस इस ट्रिपलएक्स बंगले को 172 करोड़ रुपये में बेच दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बंगले को खरीदने वाली कंपनी का नाम एप्को इंफ्राटेक प्रा. लि. है. यह ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट इमारत की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैला हुआ है. इसका कार्पेट एरिया 9527 स्क्वेयर फीट है. इसको 1.62 लाख रुपये प्रति स्क्वेयर फीट के हिसाब से बेचा गया है. वहीं, स्टाम्प ड्यूटी में 9.3 करोड़ रुपये और इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये लगी है.
दिलीप कुमार ने कब खरीदा था ये बंगला ?
साल 2023 में कहा गया था कि इस बंगले के रेनोवेशन की शुरुआत थाणे के अशर ग्रुप ने की थी, जिसमें एक शानदार 10-11 मंजिला रेजिडेंशियल एरिया और दिलीप कुमार की याद में एक म्यूजियम है. बता दें, दिलीप कुमार का निधन 98 साल की उम्र में 7 जुलाई 2021 को हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार ने सितंबर 1953 में अब्दुल लतीफ से यह बंगला खरीदा था.
बंगला छोड़ कहां रहने लगे थे दिलीप कुमार?
लेकिन, साल 1966 में दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी करने के बाद, एक्टर कथित तौर पर बंगले से बाहर चले गए और उनके आवास पर रहने लगे. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के एक शानदार अभिनेता थे, जिन्हें मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, मधुमती, राम और श्याम, गूंगा जमना, मशाल और कर्मा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
पति को याद कर पोस्ट करती रहती हैं सायरा बानो
वहीं, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो आज भी उनकी याद में सोशल मीडिया पर अनकही कहानियों को शेयर करती हैं और साथ ही उनके साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें भी फैंस संग शेयर करती रहती हैं. बीती 7 जुलाई को दिलीप कुमार की 3 बरसी पर सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था.
ये भी पढ़ें : |