हैदराबाद: साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता दुलिपाला ने इस महीने की शुरुआत में एक दूसरे से सगाई कर ली. दोनों की सगाई से फैंस काफी हैरान हुए. उनकी शादी की तारीख और स्थान को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं. इस बीच नागा चैतन्य का बारात के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नागा चैतन्य फूलों से सजी एक लग्जरी कार में शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं. वह अपने मूंछ को ताव देते दिखें. एक्टर की कार के आगे कुछ लोग नजर आ रहे है, जो ढोल-नगाड़ों के थाप पर लोग डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के दिमाग में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नागा चैतन्य ने शोभिता से शादी कर ली?'
शादी पर नागा चैतन्य का खुलासा
दरअसल, नागा चैतन्य का यह वायरल वीडियो उनकी शादी की नहीं हैं. उन्होंने बीते मंगलवार (27 अगस्त) को हैदराबाद के एक फैशन डिजाइनर स्टोर के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे. इस इवेंट में वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने फीता काटकर स्टोर का उद्घाटन किया. इस बीच मीडिया ने एक्टर से उनकी आगामी शादी के बारे में पूछा. इस पर नागा चैतन्य ने कहा कि वह बहुत जल्द मीडिया को वेडिंग वेन्यू और अन्य डिटेल्स के बारे में सूचित करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से ही शादी सेरेमनी को धूमधाम से मनाने के बजाय परिवार और करीबी लोगों के साथ मनाना रही है.
8 अगस्त को नागा चैतन्य ने शोभिता से की सगाई
नागा चैतन्य ने शादी के तीन साल बाद एक साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली. शोभिता एक एक्ट्रेस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता ने 2022 में डेटिंग शुरू की और 8 अगस्त, 2024 को हैदराबाद में दोनों परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने सगाई कर ली.