हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के स्टार बेटी और दामाद (ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष) को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक सिंगर ने दावा किया है कि इस स्टार कपल ने शादी के दौरान एक-दूजे को धोखा दिया था. यह खुलासा सिंग सुचित्रा ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में यह शॉकिंग खुलासा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने खुलासा किया है. सुचित्रा ने अपने इस इंटरव्यू में धनुष और ऐश्वर्या पर आरोप मढ़ा है. सुचित्रा ने कहा, ऐश्वर्या ने धनुष को धोखा दिया है और धनुष ने ऐश्वर्या को धोखा दिया है, क्योंकि यह दोनों जब साथ में थे तो किसी को डेट कर रहे थे'. जब इस इंटरव्यू में सुचित्रा से इन आरोपों का आधार पूछा गया तो सिंगर ने कहा, वे दोनों बार में बैठे थे और एक-दूजे के साथ इन्जॉय करने की बजाय, उस पर्सन के साथ ड्रिंक कर रहे थे, जिन्हें वे दोनों डेट कर रहे हैं'.
सुचित्रा ने आगे कहा ऐश्वर्या के मुकाबले धनुष ज्यादा अच्छे से पेरेंट की भूमिका निभाते हैं, ऐश्वर्या एक बुरी मां है, लेकिन धनुष ने पिता होने के सारी जिम्मेदारी निभाई है और निभा भी रहे हैं, मुझे लगता है कि इस पूर्व कपल के बच्चे अब अपने नाना रनजीकांत के साथ रहने वाले हैं'. गौरतलब है कि धनुष और ऐश्वर्या ने आम सहमति से तलाक ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : |