ETV Bharat / entertainment

'देवों के देव..' फेम सोनारिका भदौरिया करने जा रहीं शादी, इस दिन दुल्हनिया बनेंगी टीवी की 'पार्वती'

टेलिविजन सीरीयल देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया शादी करने जा रही है. सोनारिका बिजनेसमैन विकास पाराशर के साथ 18 फरवरी को सात फेरे लेंगी.

Sonarika-Vikas
सोनारिका-विकास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 10:06 PM IST

मुंबई: सोनारिका भदौरिया जिन्हें 'देवों के देव महादेव' में पार्वती के रोल के लिए जाना जाता है, शादी करने जा रही हैं. वे 18 फरवरी को बिजनेसमैन विकास पाराशर के साथ सवाई माधोपुर में शादी करेंगी. उन्होंने मई 2022 में मालदीव में सगाई की थी. दोनों पिछले 8 सालों को एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोनारिका ने बताया कि विकास ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था. तब वहां हमारे कोई फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर नहीं थे. इसीलिए हमने गोवा में हमारी रोका सेरेमनी ऑर्गेनाइज की जिसमें हमारे क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स शामिल थे. अब यह कपल सवाई माधोपुर में शादी और रिसेप्शन हरियाणा के फरीदाबाद में देगा जो कि विकास का होमटाउन है.

18 फरवरी को यह कपल शादी करने जा रहा है. उनकी ग्रैंड शादी में फंक्शन भी होंगे जिनमें, माता की चौकी मुंबई में, उसके बाद मेहंदी, हल्दी और कॉकटेल पार्टी विद संगीत सेरेमनी भी रखी गई है.शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- विकास एक ग्रैंड शादी चाहता है लेकिन मुझे सिंपल चीजें पसंद हैं. इसीलिए हमारी रोका सेरेमनी गोवा में क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली मेंबर की मौजूदगी में हुई. वहीं अब पूरी फैमिली के साथ माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग रखी गई है जिसमें सारे फंक्शन भी शामिल हैं.

विकास और सोनारिका जिम में मिले थे. जिसके बाद वे 8 साल तक रिलेशन में रहे और अब फाइनली शादी करने जा रहे हैं. इस पर सोनारिका कहती हैं कि वे खुश हैं विकास एक्टिंग फील्ड में नहीं हैं वह उन्हें ग्राउंडेड रखते हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सोनारिका भदौरिया जिन्हें 'देवों के देव महादेव' में पार्वती के रोल के लिए जाना जाता है, शादी करने जा रही हैं. वे 18 फरवरी को बिजनेसमैन विकास पाराशर के साथ सवाई माधोपुर में शादी करेंगी. उन्होंने मई 2022 में मालदीव में सगाई की थी. दोनों पिछले 8 सालों को एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोनारिका ने बताया कि विकास ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था. तब वहां हमारे कोई फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर नहीं थे. इसीलिए हमने गोवा में हमारी रोका सेरेमनी ऑर्गेनाइज की जिसमें हमारे क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स शामिल थे. अब यह कपल सवाई माधोपुर में शादी और रिसेप्शन हरियाणा के फरीदाबाद में देगा जो कि विकास का होमटाउन है.

18 फरवरी को यह कपल शादी करने जा रहा है. उनकी ग्रैंड शादी में फंक्शन भी होंगे जिनमें, माता की चौकी मुंबई में, उसके बाद मेहंदी, हल्दी और कॉकटेल पार्टी विद संगीत सेरेमनी भी रखी गई है.शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- विकास एक ग्रैंड शादी चाहता है लेकिन मुझे सिंपल चीजें पसंद हैं. इसीलिए हमारी रोका सेरेमनी गोवा में क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली मेंबर की मौजूदगी में हुई. वहीं अब पूरी फैमिली के साथ माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग रखी गई है जिसमें सारे फंक्शन भी शामिल हैं.

विकास और सोनारिका जिम में मिले थे. जिसके बाद वे 8 साल तक रिलेशन में रहे और अब फाइनली शादी करने जा रहे हैं. इस पर सोनारिका कहती हैं कि वे खुश हैं विकास एक्टिंग फील्ड में नहीं हैं वह उन्हें ग्राउंडेड रखते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.