मुंबई: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और टैलेटेंड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके देश ही नहीं विदेश में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में उन्होंने एक बड़ा अचीवमेंट हासिल किया. दरअसल IMDb ने पिछले दशक के टॉप 100 सबसे ज्यादा देखे गए इंडियन स्टार्स की लिस्ट अनाउंस की जो दुनियाभर में IMDb पर 250 मिलियन से अधिक विजिटर्स के रियल पेज व्यूज पर आधारित है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने टॉप किया है. उन्होंने तीनों खान समेत इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है.
तीनों खानों और टॉप एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे
दीपिका पादुकोण IMDb की पिछले दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय स्टार की लिस्ट में टॉप किया है. जो दुनिया भर में लाखों IMDb यूजर्स के पेज व्यूज पर बनाई गई है. 100 सितारों की इस लिस्ट में कई इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स शामिल हैं. जिनमें दीपिका पादुकोण ने नंबर 1 स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज तीनों खानों शाहरुख, आमिर और सलमान को भी पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान को दूसरा, आमिर को छठा और सलमान को आठवां स्थान मिला है. इनके साथ ही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय बच्चन-आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में दीपिका से पीछे हैं.
दीपिका ने जताया आभार
इस अचीवमेंट के बाद दीपिका पादुकोण ने फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस लिस्ट में शामिल होने के लिए बहुत आभारी हूं यह वाकई सम्मान की बात है. इसी तरह अपना प्यार बनाएं रखें. ये हमें और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' पर काम कर रही हैं, जिसमें वह लेडी सिंघम की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा और रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां पार्ट है. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी खास रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा वे प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी जैसे कलाकार स्क्रीन शेयर करेंगे.