हैदराबाद : साल 2024 में कई बॉलीवुड और टीवी कपल के घर किलकारी गूंजने वाली हैं. साल 2024 के अभी दो महीने भी खत्म नहीं हुए कि कई कपल ने अपने फैंस को गुडन्यूज सुना दी है. बी-टाउन में हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने स्टार बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी रचाई है. इस बीच कई एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी गुडन्यूज देकर फैंस के चेहरे खिला दिए हैं. आइए जानते हैं मौजूदा साल में कौन-कौनसी एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं.
यामी गौतम
बता दें, फिल्म आर्टिकल 370 से चर्चा में बनी हुईं एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फिल्म डायरेक्टर पति आदित्य धर संग एलान किया था कि वह 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं. बता दें, फिल्म आर्टिकल 370 बीती 23 फरवरी को रिलीज हुई और अपने पहले वीकेंड में 34.71 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड की 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा भी इस साल मां बनने जा रही हैं. ऋचा चड्ढा ने अपने स्टार पति और को-एक्टर अली फजल संग साल 2022 में शादी रचाई थी और मौजूदा साल में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. ऐसे में शादी के दो साल बाद ऋचा चड्ढा और अली पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
वरुण धवन की पत्नी
बता दें, बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर इस साल पिता बनने जा रहे हैं. वरुण ने अपनी पत्नी नताशा दलाल संग सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. वरुण और नताशा ने साल 2021 में शादी रचाई थी और शादी के 3 साल बाद कपल मौजूदा साल में पेरेंटस बन जाएगा.
अनुष्का शर्मा
वहीं, मौजूदा साल की 15 फरवरी को बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने अपनी दूसरी संतान को लंदन में जन्म दिया और उसका नाम अकाय रखा.
अदिति प्रभुदेवा
ट्रिपल राइडिंग, ओल्ड मोंक जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कन्नड़ एक्ट्रेस सुदीपन्ना बानाकार प्रभुवेदा (अदिती प्रभुदेवा ) इस साल मां बनने जा रही हैं.
काव्या गौड़
कन्नड़ एक्ट्रेस काव्या गौड़ भी इस साल मां बनने जा रही हैं. काव्या ने बिजनेसमैन सोमशेखर से शादी रचाई है. हाल ही में कपल ने बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की थी.
आमला पॉल
अजय देवगन की फिल्म भोला में लीड एक्ट्रेस नजर आईं साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल भी इस साल मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार अपने मैटरनिटी फोटोशूट शेयर कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण
वहीं, अफवाह है कि दीपिका पादुकोण भी प्रेग्नेंट हैं और एक्ट्रेस मौजूदा साल में मां बन सकती हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कोई जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें : WATCH : 'पक्का प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण', नए वीडियो में फैंस ने पकड़ी ली एक्ट्रेस की 'चोरी' |