हैदराबाद : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त मार्वल की सुपरहीरो एक्शन कॉमेडी फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' राज कर रही है. फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन बीती 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. डेडपूल और वूल्वरिन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी मोटी कमाई से खाता खोला था. आज 1 अगस्त को फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन अपने रिलीज के सातवें दिन में एंटर कर चुकी है. फिल्म ने 6 दिनों में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.
भारत में कितना किया कलेक्शन ?
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन ने छठे दिन भारत में 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इससे पहले फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 84.50 करोड़ रुपये हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में कुल 89 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.
भारत में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में
इसी के साथ ह्यू जैकमैन और रियान रेनॉल्ड्स स्टारर फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीके में मोटा पैसा कमाने वाली छठी फिल्म बन जाएगी. वहीं, इस लिस्ट में 'एवेंजर्स- एंडगेम' टॉप पर हैं. इसने भारत में पहले वीक में 264.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद अवतार: द वे ऑफ वॉटर (182.85 करोड़ रुपये), एवेंजर्स- इन्फिनिटीव वॉर (156.64 करोड़ रु.), स्पाइडर मैन- नो वे होम (148.07 करोड़ रु.) और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (101.49 करोड़ रु.) शामिल हैं.
फिल्म ने वर्ल्डवाइड की छप्पर फाड़ कमाई
वहीं, फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4,567 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, इसकी प्रोडक्शन लागत 200 मिलियन डॉलर (1,673 करोड़ रु.) है.
'DEADPOOL & WOLVERINE' will pass $1 Billion at the Worldwide Box Office this week
— ScreenTime (@screentime) July 31, 2024
It will pass $500 Million after today pic.twitter.com/2dDiJrTUbH
दूसरे हफ्ते में फिल्म करेगी धमाका
वहीं, डेडपुल की तीसरी किश्त बॉक्स ऑफिस पर अभी और भी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में 1 बिलियिन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगी. अगर डेडपूल और वूल्वरिन 1 बिलियन मार्क को छू लेती है तो वह साल 2024 की ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म होगी. वहीं, फिल्म 'इनसाइड आउट 2' साल 2024 में मोटी कमाई करने वाली फिल्म है.