ETV Bharat / entertainment

इस टीवी एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूटी, दगाबाज निकला NRI पति, दूसरी लड़की संग उड़ा रहा था गुलछर्रे - Dalljiet Kaur - DALLJIET KAUR

टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूटा है. इस एक्ट्रेस की दूसरी शादी एक साल पहले हुई थी और वहीं, शादी के एक साल पूरे होने से पहले ही रिश्ते में दरार आ गई.

Dalljiet Kaur
दलजीत कौर (IMAGE - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 1:33 PM IST

Updated : May 25, 2024, 2:40 PM IST

मुंबई : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने आज से 10 महीने पहले एक बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी रचाई थी. इस शादी में दलजीत ने अपनी मनपसंद की सारी चीजें की थीं. शादी के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार आने लगी. इसके बाद कहा जाने लगा कि दलजीत और निखिल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. शादी के बाद दलजीत अपने पति निखिल के साथ केन्या में रह रही थीं. अब दलजीत ने अपने पति के साथ रिश्ते की पूरी पोल खोल दी है.

Dalljiet Kaur
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur - INSTAGRAM)

दलजीत ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दलजीत ने अपने पति निखिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए आप किसे आरोपी मानोगे, इसके बाद उन्हें दिन ऑप्शन छोड़े पति, लड़की और फिर पत्नी?

अब दलजीत के इस पोस्ट से कहा जा रहा है कि उनके पति निखिल के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अनबन हो गई है. वहीं, दलजीत ने अपने पति के निखिल के एक पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह एनएन नाम की लड़की के लिए कमेंट करते हैं कि तुमने मुझे बेहतर बनाया है'.

दलजीत ने इस पोस्ट पर लिखा है, बिना किसी शर्म के तुम सोशल मीडिया पर उसके साथ पोस्ट करते रहते हो, तुम्हारा बेटा और पत्नी शादी के 10 महीने बाद ही वापस आ गये, पूरी फैमिली टेंशन में है, मेरे लिए नहीं तो बच्चों के लिए तो थोड़ी शर्म करो'.

अब दलजीत का यह पोस्ट साफ-साफ बताता है कि उनकी 10 महीने की शादी में पति के एक्सट्री मैरिटल अफेयर का ग्रहण लग गया है. बता दें, 10 मार्च 2023 को हुई थी और शादी को एक साल हो चुका है, लेकिन शादी के एक साल पूरे होने से पहले ही दलजीत का घर एक बार फिर टूट गया. बता दें, दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालिन भनोट से साल 2009 में हुई थी, जो साल 2015 में हुई थी.

ये भी पढे़ं : Shalin Bhanot Reacts On Ex-Wife's Wedding : शालीन भनोट को पूर्व पत्नी की दूसरी शादी से लगा 440 वोल्ट का झटका!, दिया ऐसा रिएक्शन


मुंबई : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने आज से 10 महीने पहले एक बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी रचाई थी. इस शादी में दलजीत ने अपनी मनपसंद की सारी चीजें की थीं. शादी के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार आने लगी. इसके बाद कहा जाने लगा कि दलजीत और निखिल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. शादी के बाद दलजीत अपने पति निखिल के साथ केन्या में रह रही थीं. अब दलजीत ने अपने पति के साथ रिश्ते की पूरी पोल खोल दी है.

Dalljiet Kaur
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur - INSTAGRAM)

दलजीत ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दलजीत ने अपने पति निखिल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए आप किसे आरोपी मानोगे, इसके बाद उन्हें दिन ऑप्शन छोड़े पति, लड़की और फिर पत्नी?

अब दलजीत के इस पोस्ट से कहा जा रहा है कि उनके पति निखिल के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अनबन हो गई है. वहीं, दलजीत ने अपने पति के निखिल के एक पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह एनएन नाम की लड़की के लिए कमेंट करते हैं कि तुमने मुझे बेहतर बनाया है'.

दलजीत ने इस पोस्ट पर लिखा है, बिना किसी शर्म के तुम सोशल मीडिया पर उसके साथ पोस्ट करते रहते हो, तुम्हारा बेटा और पत्नी शादी के 10 महीने बाद ही वापस आ गये, पूरी फैमिली टेंशन में है, मेरे लिए नहीं तो बच्चों के लिए तो थोड़ी शर्म करो'.

अब दलजीत का यह पोस्ट साफ-साफ बताता है कि उनकी 10 महीने की शादी में पति के एक्सट्री मैरिटल अफेयर का ग्रहण लग गया है. बता दें, 10 मार्च 2023 को हुई थी और शादी को एक साल हो चुका है, लेकिन शादी के एक साल पूरे होने से पहले ही दलजीत का घर एक बार फिर टूट गया. बता दें, दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालिन भनोट से साल 2009 में हुई थी, जो साल 2015 में हुई थी.

ये भी पढे़ं : Shalin Bhanot Reacts On Ex-Wife's Wedding : शालीन भनोट को पूर्व पत्नी की दूसरी शादी से लगा 440 वोल्ट का झटका!, दिया ऐसा रिएक्शन


Last Updated : May 25, 2024, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.