मुंबई: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के फेमस गाना 'ना ना ना ना रे' को रीबूट किया जा रहा है. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी, जो 'एनिमल' की सफलता के साथ बुलंदियां छू रही हैं.
'ना ना ना ना रे' का रीबूट गाना उत्तर भारत में शूट होने वाली एक आगामी फिल्म का हिस्सा होगा. गाने का म्यूजिक वीडियो ऋषिकेश की नैसर्गिक छटाओं के बीच सेट किया जाएगा. यह गाना, जो मूल रूप से दलेर मेहंदी और समीर अंजान ने लिखा था, सचिन जिगर ने फिर से बनाया गया है.
गाने के बारे में दलेर मेहंदी ने एक बयान में कहा, ''ना ना ना ना रे' को इतने उत्साह के साथ दोबारा इस्तेमाल होते देखना वाकई काफी बड़ी बात है. यह गाना मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और मैं राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के टैलेंट के माध्यम से एक बार फिर इसके टाइमलेस चार्म को देखने के लिए का एक्साइटेड हूं.'
'ना ना ना ना रे' ओरिजिनल रूप से अमिताभ बच्चन की कमबैक फिल्म 'मृत्युदाता' के लिए रिलीज हुई थी. यह गाना पीढ़ियों से काफी पसंद की गई है. इसकी जबरदस्त लय और ऊर्जा के लिए इसे पसंद किया जाता है, जो इसे संगीत सेरेमनी में महत्वपूर्ण बनाता है.