बेलतंगडी (दक्षिण कन्नड़): कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की रॉकिंग जोड़ी यश और राधिका साउथ कन्नड़ जिले के बेलतंगडी पुण्य क्षेत्र में सूर्य श्री सदाशिव रुद्र मंदिर के दर्शन करने पहुंचे जो मिट्टी के हरके के लिए प्रसिद्ध एक तटीय मंदिर है. यश और राधिका इस बार फिल्म 'टॉक्सिक' के प्रोड्यूसर के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने पहले सदाशिव रुद्र मंदिर में दर्शन किए उसके बाद उन्होंने धर्मस्थल में श्री मंजुनाथ मंदिर के दर्शन किए.
अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान यश और राधिका ने ट्रेडिशनल वियर पहना था. यश ने शर्ट के साथ धोती पहनी हुई थी वहीं राधिका ने रेड सूट के साथ व्हाईट दुपट्टा पहना हुआ था. उजीरे के सदाशिव रुद्र मंदिर पहुंचने पर यश और राधिका का जबरदस्त स्वागत किया गया. वेंकट नारायण के साथ उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना और प्रार्थना की.
इसी बीच यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की बात करें तो इसकी शूटिंग में कई तरह की रुकावटें आई हैं. शुरुआत में फिल्म की शूटिंग श्रीलंका और लंदन में होनी थी साथ ही बैंगलोर भी शूटिंग लोकेशन में शामिल था. लेकिन इसी बीच सरकारी जमीन पर सेट बनाने पर अवैध निर्माण को लेकर फिल्म को कानूनी प्रोसेस का सामना करना पड़ा. इसी बीच प्रोड्यूसर के फैमिली गुरु ने उन्हें सलाह दी कि टॉक्सिक के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग फिर से शुरू करने से पहले मंदिर विजिट करना चाहिए. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 7 अगस्त को बेंगलुरु में शुरू होने वाली है.
गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित, टॉक्सिक कथित तौर पर एक ड्रग माफिया की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. यश टोविनो थॉमस और संयुक्ता के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी और नयनतारा भी कलाकारों की टोली में शामिल हो सकते हैं, जिससे फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.