मुंबई : बीते साल 2023 में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म कुछ दिन पहले भी थिएटर्स में चल रही थी. एनिमल को थिएटर पर देखने के लिए मेकर्स 100 रुपये की टिकट ऑफर दिया था. वहीं, लंबे इंतजार और विवाद के बाद अब एनिमल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार हो गई है. एनिमल की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. नेटफ्लिक्स ने आज 25 जनवरी को इसका आधिकारिक एलान कर दिया है. आइए जानते हैं ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है फिल्म एनिमल.
-
The air is dense and the temperature is rising. 🔥🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Witness his wild rage in Animal, streaming from 26 January on Netflix in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada. #AnimalOnNetflix pic.twitter.com/ituQvrT9kS
">The air is dense and the temperature is rising. 🔥🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) January 25, 2024
Witness his wild rage in Animal, streaming from 26 January on Netflix in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada. #AnimalOnNetflix pic.twitter.com/ituQvrT9kSThe air is dense and the temperature is rising. 🔥🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) January 25, 2024
Witness his wild rage in Animal, streaming from 26 January on Netflix in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada. #AnimalOnNetflix pic.twitter.com/ituQvrT9kS
एनिमल कब आएगी ओटीटी पर ?
बता दें, आज 25 जनवरी को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एनिमल की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया है. प्लेटफॉर्म ने लिखा है, जोरदार हवा और तापमान हाई, एनिमल की जंगलीपन के गवाह बने, फिल्म 26 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
एनिमल की कमाई ?
बता दें, पहले दिन 66 करोड़ और वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली एनिमल ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. साल 2023 में एनिमल शाहरुख खान की फिल्में जवान और पठान के बाद इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं, रणबीर कपूर के करियर की भी एनिमल हाइएस्ट ग्राॉसिंग फिल्म है. फिल्म एनिमल से रणबीर ने अपनी पहली 500 करोड़ी फिल्म संजू का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसने वर्ल्डवाइड 586 करोड़ रुपये कमाए थे.
NOTE- किस विवाद की वजह से एनिमल की ओटीटी रिलीज में हुई थी देरी, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें
ये भी पढे़ं : 'एनिमल' की ओटीटी रिलीज पर रोक?, दिल्ली हाईकोर्ट ने मेकर्स और नेटफ्लिक्स को जारी किया समन