मुंबई : बांग्लादेश के सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्टर की स्टार बेटी अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और अपनी रिलेशनशिप से ज्यादा चर्चा में हैं. अनन्या पांडे एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. कपल को कई बी-टाउन पार्टी में साथ में देखा गया है, लेकिन अपने मुंह से कभी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. वहीं, अब चंकी पांडे ने अपनी बेटी की रिलेशनशिप पर एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है. चंकी पांडे इस बार अपनी बेटी को लेकर जोरदार बात कही है.
एक इंटरव्यू में जब चंकी पांडे से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने खुलकर बात की है. इस इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया, अनन्या कई मौकों पर आदित्य का नाम लेती दिखी हैं, इससे आपको कोई तकलीफ? इस पर एक्टर ने कहा, मेरी बेटी 25 साल की है और मुझसे ज्यादा कमा रही है, उसकी मर्जी वो जो चाहे करे, उसके पास आजादी है खुलकर जीने की, जो बेटी बाप से ज्यादा कमा रही हो उसे कैसे बता सकता हूं, कि उसे क्या करना चाहिए'.
क्या आपकी बेटी इंटीमेट सीन....?
जब चंकी पांडे से इस बारे में पूछा गया कि क्या आपने बेटी को इंटीमेट सीन करने की आजादी है? चंकी ने कहा, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, बॉलीवुड में इस तरह के सीन करने का अपना अलग पैटर्न होता है, अब लोगों को भी इसे मान लेना चाहिए, इस मामले में हॉलीवुड हमसे कोसो दूर जा चुका है. बता दें, अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी पढे़ं : वैलेंटाइन डे पर अनन्या पांडे ने फूलों के गुलदस्ते संग शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- आदि भाई ने...