ETV Bharat / entertainment

96वें ऑस्कर अवार्ड के प्रेजेंटर की दूसरी लिस्ट आउट, 'थोर' एक्टर से रेसलर 'रॉक' तक इन स्टार्स को मिला मौका - 96वें ऑस्कर अवार्ड 2023

Oscars 2024 Presenters : 96वें ऑस्कर अवार्ड दूसरे राउंड के प्रेजेंटर की लिस्ट सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं क्या इस बार किसी इंडियन सेलेब्स को मिला मौका?

Oscars 2024 Presenters
Oscars 2024 Presenters
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:02 AM IST

लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर अवार्ड का आज 1 मार्च से काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज से ठीक 10 दिन बाद 11 मार्च को भारत में ऑस्कर अवार्ड का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा. भारत में इसे सुबह 5 से 6 बजे के बीच में देखा जाएगा. हाल ही में ऑस्कर अवार्ड के पहले राउंड के प्रेजेंटर की लिस्ट सामने आई थी और आज 1 मार्च को अवार्ड के दूसरे राउंड के प्रेजेंटर के नाम सामने आ चुके हैं. ऑस्कर अवार्ड के प्रेजेंटर के दूसरे राउंड की लिस्ट में भी किसी इंडियन सेलेब्स का नाम शामिल नहीं हैं.

दूसरे राउंड के प्रेजेंटर

ऑस्कर अवार्ड के दूसरे राउंड के प्रेजेंटर में बैड बनी, 'थोर' एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, माकइल कीटोन, रेजीना किंग, जेनिफर लॉरेंस, केट मैकीनॉन, रिता मोरेना, जॉन मुलैने, कैथरीन ओ हारा, ऑक्टेविया स्पेंसर, रैमी यूसेफ का नाम शामिल है.

पहले राउंड के प्रेजेंटर

जेंडाया, मिशेल फीफर, ऑस्कर विनर निकोलस केग और अल पचीनो के साथ-साथ ऑस्कर अवार्ड्स के पहले राउंड के प्रजेंटर में महेरशाला अली, जैमी ली कुर्तिस, फ्रेंडन फ्रेसर, जेसिका लेंज, मैथ्यू मैग्कग्ने, लुपिता न्योगो, की हूई क्वॉन, सैम रॉकवैल, मिशेल यिहो का नाम शामिल थे. बता दें, पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बतौर प्रजेंटर ऑस्कर्स अवार्ड्स में देखा गया था.

96वें ऑस्कर अवार्ड का होस्ट

वहीं, 96वें ऑस्कर अवार्ड को पॉपुलर होस्ट जिम्मी किमेल होस्ट करने जा रहे हैं. जिम्मी तीन साल बाद फिर ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को होस्ट करते दिखेंगे. 96वें अकेडमी अवार्ड्स को राज कपूर, मोली, मैक नियरने और कैटी मुलान प्रोड्यूस कर रहे हैं

किसे मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

बता दें, बीती 23 जनवरी को ऑस्कर्स नॉमिनेशन का एलान किया गया था. 96वें ऑस्कर अवार्ड्स में सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर (13) नॉमिनेशन मिले हैं, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर की कैटेगरी भी शामिल है. वहीं, इंडियन बोर्न कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' को बेस्ट डॉक्मयूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढ़ें : ऑस्कर्स में नॉमिनेटेड सॉन्ग 'I M Just Ken' पर परफॉर्म करेंगे 'बार्बी' स्टार रियान गोसलिंग?, यहां जानें


लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर अवार्ड का आज 1 मार्च से काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज से ठीक 10 दिन बाद 11 मार्च को भारत में ऑस्कर अवार्ड का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा. भारत में इसे सुबह 5 से 6 बजे के बीच में देखा जाएगा. हाल ही में ऑस्कर अवार्ड के पहले राउंड के प्रेजेंटर की लिस्ट सामने आई थी और आज 1 मार्च को अवार्ड के दूसरे राउंड के प्रेजेंटर के नाम सामने आ चुके हैं. ऑस्कर अवार्ड के प्रेजेंटर के दूसरे राउंड की लिस्ट में भी किसी इंडियन सेलेब्स का नाम शामिल नहीं हैं.

दूसरे राउंड के प्रेजेंटर

ऑस्कर अवार्ड के दूसरे राउंड के प्रेजेंटर में बैड बनी, 'थोर' एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, माकइल कीटोन, रेजीना किंग, जेनिफर लॉरेंस, केट मैकीनॉन, रिता मोरेना, जॉन मुलैने, कैथरीन ओ हारा, ऑक्टेविया स्पेंसर, रैमी यूसेफ का नाम शामिल है.

पहले राउंड के प्रेजेंटर

जेंडाया, मिशेल फीफर, ऑस्कर विनर निकोलस केग और अल पचीनो के साथ-साथ ऑस्कर अवार्ड्स के पहले राउंड के प्रजेंटर में महेरशाला अली, जैमी ली कुर्तिस, फ्रेंडन फ्रेसर, जेसिका लेंज, मैथ्यू मैग्कग्ने, लुपिता न्योगो, की हूई क्वॉन, सैम रॉकवैल, मिशेल यिहो का नाम शामिल थे. बता दें, पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को बतौर प्रजेंटर ऑस्कर्स अवार्ड्स में देखा गया था.

96वें ऑस्कर अवार्ड का होस्ट

वहीं, 96वें ऑस्कर अवार्ड को पॉपुलर होस्ट जिम्मी किमेल होस्ट करने जा रहे हैं. जिम्मी तीन साल बाद फिर ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को होस्ट करते दिखेंगे. 96वें अकेडमी अवार्ड्स को राज कपूर, मोली, मैक नियरने और कैटी मुलान प्रोड्यूस कर रहे हैं

किसे मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

बता दें, बीती 23 जनवरी को ऑस्कर्स नॉमिनेशन का एलान किया गया था. 96वें ऑस्कर अवार्ड्स में सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर (13) नॉमिनेशन मिले हैं, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर की कैटेगरी भी शामिल है. वहीं, इंडियन बोर्न कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' को बेस्ट डॉक्मयूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढ़ें : ऑस्कर्स में नॉमिनेटेड सॉन्ग 'I M Just Ken' पर परफॉर्म करेंगे 'बार्बी' स्टार रियान गोसलिंग?, यहां जानें


Last Updated : Mar 1, 2024, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.