हैदराबाद: कमल हासन और शंकर के डायरेक्शन की फिल्म 'इंडियन 2' के मेकर्स ने ऑडियो लॉन्च की तारीख का एलान किया है. साथ ही, इवेंट में शामिल होने वाले गेस्ट के नाम भी सामने आए है. खबर है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर चिरंजीवी समेत कई सितारे इवेंट में शामिल होंगे. इतना ही नहीं, बॉलीवुड से रणवीर सिंह भी इस इवेंट में शिरकत कर सकते हैं.
कमल हासन स्टारर 'इंडियन 2' का ऑडियो लॉन्च 1 जून को चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने ऑडियो लॉन्च में शामिल होने के लिए चिरंजीवी, राम चरण, रणवीर सिंह और मोहनलाल को आमंत्रित किया है. इन एक्टर्स के अलावा, निर्देशक मणिरत्नम और कई अन्य लोगों के सितारों से भरे कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
मेकर्स इस इवेंट में अलग-अलग इंडस्ट्री की कई हस्तियों को शामिल करना चाहते हैं. इन एक्टर्स के अलावा, निर्देशक मणिरत्नम और कई अन्य लोगों के सितारों से भरे कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि, इंडियन 2' टीम की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.
'इंडियन 2' 12 जुलाई को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने यह भी पुष्टि की थी कि 'इंडियन 3' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि 'इंडियन 3' का टीजर 'इंडियन 2' के साथ अटैच किया जाएगा. फिल्म में कमल हासन सेनापति की भूमिका में हैं. काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर जैसे कई को-स्टार्स हैं.