मुंबई: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले एक्टर्स की लिस्ट में मेगास्टार कोनिडेला चिरंजीवी के साथ ही अन्य सितारों का भी नाम शामिल है. ऐसे में अपनी खुशी को जाहिर करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अपने फैंस को ढेर सारा धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 67 वर्षीय साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले मेगास्टार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर कर खास अंदाज में धन्यवाद दिया है. चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद देते हुए वीडियो पोस्ट कर कहा 'मैं बहुत खुश हूं और समझ नहीं पा रहा हूं कि इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया दूं'. 'हालांकि, हम सभी आपस में खून के रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन आप सभी ने हमेशा मुझे प्यार किया है, अपना भाई कहा है और मुझे परिवार का सदस्य बनाया है'. 'उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद, जिन्होंने इन सभी वर्षों में मेरा सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया'.
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं देश का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आभारी हूं'. 'अपने 45 वर्षों के इस लंबे करियर में मैंने आप सभी का मनोरंजन करने के लिए फिल्मों में कई रोल प्ले किए और अपने आस-पास के लोगों के लिए अच्छा करने की पूरी कोशिश की है'. 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और आप सभी को एक बार फिर से धन्यवाद'.
इसके साथ ही आगे बता दें कि चिरंजीवी हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में कई फिल्में कर चुके हैं. सन 1978 में पुनाधिरल्लू से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मेगास्टार 155 से ज्यादा शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर को प्रतिष्ठित रघुपति वेंकैया पुरस्कार, तीन नंदी पुरस्कार और नौ फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं.