ETV Bharat / entertainment

'छावा' Vs 'पुष्पा 2', बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन किसकी फिल्म करेगी RULE, यहां जानें - Chhaava vs Pushpa 2 the Rule - CHHAAVA VS PUSHPA 2 THE RULE

Chhaava vs Pushpa 2 the Rule Clash : बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म छावा का आज टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल भी रिलीज होने जा रही है. आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर छावा या पुष्पा 2 द रूल में से कौन दर्शकों के दिलों पर रूल करेगी.

Chhaava vs Pushpa 2 the Rule
'छावा' Vs 'पुष्पा 2 द रूल', (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 19, 2024, 1:33 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के हैंडसम स्टार विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' के बाद अपने फैंस के लिए गुड्यूज लेकर आए हैं. विक्की ने आज रक्षा बंधन पर अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया है. 'छावा' का टीजर आते ही विक्की कौशल एक बार फिर अपने फैंस के बीच छा गए हैं. 'छावा' के टीजर में विक्की कौशल का मराठा योद्धा वाला किरदार बेहद दमदार है. 'स्त्री 2' के मेकर्स की फिल्म 'छावा' को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले विक्की और लक्ष्मण फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'जरा हटा जरा बचके' दे चुके हैं. क्या विक्की-लक्ष्मण की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल कर पाएगी, क्योंकि 'छावा' के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाना मुश्किल हो सकता है. वो इसलिए क्योंकि छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' रिलीज होने जा रही है.

बॉक्स ऑफिस आमने-सामने होंगे विक्की कौशन-अल्लू अर्जुन

दरअसल, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 है. वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर विक्की और अर्जुन अपनी-अपनी फिल्मों से भिड़ते नजर आएंगे.

कौन-किस पर पडे़गा भारी ?

'पुष्पा 2' और 'छावा' में से बॉक्स ऑफिस पर कौन-किस पर भारी पड़ने वाला है आइए इस बारे भी जान लेते हैं. पहले विक्की कौशल की 'छावा' की बात कर लेते हैं. 'छावा' एक फ्रैश फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल एक रियल लाइफ योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. वहीं, रश्मिका फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले के किरदार में होंगी. अक्षय खन्ना 'औरंगजेब', आशुतोष राणा 'सरसेनापति हमबीराव मोहिते' और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता 'सूर्याबाई' के रोल में होंगी. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. वहीं, विक्की ने पिछली बार फिल्म 'बैड न्यूज' से कमाल किया है और अब उनके फैंस 'छावा' का टीजर देख हिल गए हैं. ऐसे में विक्की की फिल्म 'छावा' के दर्शक एक्टर का योद्धा वाला अवतार मिस नहीं करना चाहेंगे.

किसकी होगी ज्यादा डिमांड?

वहीं, बात करें 'पुष्पा 2 दर रूल' की इसका इंतजार लंबे अरसे से हो रहा है. बता दें, पहले 'पुष्पा 2' का मुकाबला बीती 15 अगस्त को 'छावा' के मेकर्स की फिल्म 'स्त्री 2' से होना था, लेकिन 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट को आगे खिसकाकर 6 दिसंबर कर दिया गया. अब 6 दिसंबर को 'पुष्पा 2' फिल्म 'स्त्री 2' के मेकर्स की फिल्म 'छावा' से भिड़ेगी. पुष्पा 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन का 'पुष्पराज' का रोल वर्ल्डफेमस है. बता दें, 'पुष्पा द राइज' (2021) के बाद से अल्लू अर्जुन के फैंस को 'पुष्पा 2 द रूल' का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' और 'पुष्पा 2 द रूल' एक-दूजे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2 द रूल' से आया बड़ा अपडेट, अल्लू अर्जुन क्लाइमैक्स के लिए शूट कर रहे ये दमदार सीन - Pushpa 2 The Rule


रक्षा बंधन पर विक्की कौशल के फैंस को तोहफा, कुछ घंटें में रिलीज होने जा रहा 'छावा' का टीजर - Chhaava Teaser


WATCH: शेर की दहाड़ संग 'छावा' का टीजर आउट, दुश्मन से लोहा लेने मैदान में उतरे विक्की कौशल - Chhaava Teaser Out


हैदराबाद: बॉलीवुड के हैंडसम स्टार विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' के बाद अपने फैंस के लिए गुड्यूज लेकर आए हैं. विक्की ने आज रक्षा बंधन पर अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' का टीजर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया है. 'छावा' का टीजर आते ही विक्की कौशल एक बार फिर अपने फैंस के बीच छा गए हैं. 'छावा' के टीजर में विक्की कौशल का मराठा योद्धा वाला किरदार बेहद दमदार है. 'स्त्री 2' के मेकर्स की फिल्म 'छावा' को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले विक्की और लक्ष्मण फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'जरा हटा जरा बचके' दे चुके हैं. क्या विक्की-लक्ष्मण की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल कर पाएगी, क्योंकि 'छावा' के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाना मुश्किल हो सकता है. वो इसलिए क्योंकि छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' रिलीज होने जा रही है.

बॉक्स ऑफिस आमने-सामने होंगे विक्की कौशन-अल्लू अर्जुन

दरअसल, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 है. वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर विक्की और अर्जुन अपनी-अपनी फिल्मों से भिड़ते नजर आएंगे.

कौन-किस पर पडे़गा भारी ?

'पुष्पा 2' और 'छावा' में से बॉक्स ऑफिस पर कौन-किस पर भारी पड़ने वाला है आइए इस बारे भी जान लेते हैं. पहले विक्की कौशल की 'छावा' की बात कर लेते हैं. 'छावा' एक फ्रैश फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल एक रियल लाइफ योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. वहीं, रश्मिका फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले के किरदार में होंगी. अक्षय खन्ना 'औरंगजेब', आशुतोष राणा 'सरसेनापति हमबीराव मोहिते' और एक्ट्रेस दिव्या दत्ता 'सूर्याबाई' के रोल में होंगी. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. वहीं, विक्की ने पिछली बार फिल्म 'बैड न्यूज' से कमाल किया है और अब उनके फैंस 'छावा' का टीजर देख हिल गए हैं. ऐसे में विक्की की फिल्म 'छावा' के दर्शक एक्टर का योद्धा वाला अवतार मिस नहीं करना चाहेंगे.

किसकी होगी ज्यादा डिमांड?

वहीं, बात करें 'पुष्पा 2 दर रूल' की इसका इंतजार लंबे अरसे से हो रहा है. बता दें, पहले 'पुष्पा 2' का मुकाबला बीती 15 अगस्त को 'छावा' के मेकर्स की फिल्म 'स्त्री 2' से होना था, लेकिन 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट को आगे खिसकाकर 6 दिसंबर कर दिया गया. अब 6 दिसंबर को 'पुष्पा 2' फिल्म 'स्त्री 2' के मेकर्स की फिल्म 'छावा' से भिड़ेगी. पुष्पा 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन का 'पुष्पराज' का रोल वर्ल्डफेमस है. बता दें, 'पुष्पा द राइज' (2021) के बाद से अल्लू अर्जुन के फैंस को 'पुष्पा 2 द रूल' का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' और 'पुष्पा 2 द रूल' एक-दूजे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2 द रूल' से आया बड़ा अपडेट, अल्लू अर्जुन क्लाइमैक्स के लिए शूट कर रहे ये दमदार सीन - Pushpa 2 The Rule


रक्षा बंधन पर विक्की कौशल के फैंस को तोहफा, कुछ घंटें में रिलीज होने जा रहा 'छावा' का टीजर - Chhaava Teaser


WATCH: शेर की दहाड़ संग 'छावा' का टीजर आउट, दुश्मन से लोहा लेने मैदान में उतरे विक्की कौशल - Chhaava Teaser Out


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.