देहरादूनः उत्तराखंड की धामी कैबिनेट से उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 को मंजूरी मिलने के बाद कई बड़ी फिल्मी हस्तियों, कला और सिनेमा जगत से जुड़े लोगों ने उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा दिया है. कई फिल्मी सितारे नई फिल्म नीति को लेकर सीएम धामी से मिलते भी रहते हैं. वहीं मंगलवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सीएम धामी से मुलाकात की. सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी.
शासकीय आवास पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष व गीतकार श्री @prasoonjoshi_ जी एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री @AnupamPKher जी ने भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 10, 2024
नई फिल्म नीति के लागू होने… pic.twitter.com/fUJLBusJzR
सीएम धामी ने 'एक्स' पर लिखा, 'शासकीय आवास पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष व गीतकार प्रसून जोशी और प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने भेंट की. इस अवसर पर प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. नई फिल्म नीति के लागू होने से हमारा प्रदेश बेस्ट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की दिशा में तेजी से उभर रहा है. उत्तराखंड में बड़ी संख्या में हो रहे फिल्म निर्माण से प्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है'.
गौर है कि उत्तराखंड की हसीन वादियां में फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग यहां अक्सर फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचते हैं. कई फिल्म सितारे उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए देश दुनिया की सबसे सुंदर और बेस्ट डेस्टिनेशन भी बता चुके हैं. उनकी माने तो यहां की वादियां उन्हें यहां खींच लाती है. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार भी लगातार फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही है. देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का क्रेज बढ़ा भी है.