ETV Bharat / entertainment

CCL 2024 : रोमांचक मुकाबले में 'मुंबई हीरोज' से 1 रन से हारे 'भोजपुरी दबंग्स', टूर्नामेंट से बाहर हुई मनोज तिवारी की टीम - मुंबई हीरोज भोजपुरी दबंग्स

CCL 2024 : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 में मुंबई हीरोज ने रोमांचक मुकाबले में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की टीम को भोजपुरी दबंग्स को हरा दिया है. रितेश देशमुख की टीम ने भोजपुरी दबंग्स को 10 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य दिया था.

भोजपुरी दबंग्स
भोजपुरी दबंग्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 4:14 PM IST

हैदराबाद : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के 10 वें सीजन में बीती 3 मार्च (रविवार) को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की टीम मुंबई हीरोज और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भोजपुरी दबंग्स भले ही इस मुकाबले में 1 रन से हार गई, लेकिन 'रिंकिया के पापा' फेम एक्टर मनोज तिवारी की टीम ने मुंबई हीरोज के मैदान में पसीने छुड़ा दिए थे.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024
CCL 2024
मुंबई हीरोज टीम को चीयर करतीं मन्नारा चोपड़ा

1 रन से हारे भोजपुरी दबंग्स

बता दे, मुंबई हीरोज ने पहले 10 ओवर खेलकर 5 विकेट गंवाए और भोजपुरी दबंग्स को 96 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में भोजपुरी दबंग्स 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 90 रन ही बना सकी. इसके बाद अगले राउंड के 10 ओवर में मुंबई हीरोज ने मैदान में उतरकर भोजपुरी दंबग्स को 99 रनों का विराट टारगेट दिया. वहीं, भोजपुरी दबंग्स 7 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना पाई और 1 रन से हार गई. इस टी 20 टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद भोजपुरी दबंग्स टूर्नामेंट के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

CCL 2024
मुंबई हीरोज के कैप्टन रितेश देशमुख
CCL 2024
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

बता दें, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 की आगाज बीती 23 फरवरी से मुंबई में हुआ और फाइनल मुकाबाला 25 मार्च को होगा. साल 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी. शुरुआत के दो खिताब साउथ स्टार्स आर्य की टीम चेन्नई राइनोस ने अपने नाम किए थे. इसके बाद 2013 और 2014 में सैंडलवुड स्टार किच्चा सुदीप की टीम कर्नाटक बुल्डोजर्स ने फाइनल जीते थे. वहीं, बीती चार बार से तेलुगू वॉरियर्स ने सीसीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा रखा है, तेलुगू वॉरियर्स ने साल 2015, 2016, 2017, 2023 में लगातार चार बार फाइनल जीता.

मुंबई हीरोज टीम के प्लेयर

रितेश देशमुख (कप्तान)

सुहैल खान

आफताब शिवदसानी

साकिब सलीम

सबीर आहुलवालिया

राजा भेरवानी

शरद केलकर

अपूर्वा लेखिया

समीर कोच्चर

सिद्धांत मुले

फ्रेडी दारुवाला

वत्सल सेठ

मुदस्सिर जफर

नवदीप तोमर

भोजपुरी दबंग्स के खिलाड़ी

मनोज तिवारी (कप्तान)

दिनेश लाल यादव (उप कप्तान)

रवि किशन

प्रवेश लाल यादव

उदय तिवारी

राहुल सिंह

अजय शर्मा

प्रकाश जैस

अयाज़ खान

सुशील सिंह

अभय सिन्हा

खेसरी लाल यादव

जय यादव

सूर्या द्विवेदी

विकाश सिंह

पवन सिंह

संतोष सिंह

अजय श्रीवास्तव

विक्रांत सिंह राजपूत

अनिल सम्राट

ये भी पढ़ें : केएल राहुल के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी


हैदराबाद : सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के 10 वें सीजन में बीती 3 मार्च (रविवार) को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की टीम मुंबई हीरोज और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भोजपुरी दबंग्स भले ही इस मुकाबले में 1 रन से हार गई, लेकिन 'रिंकिया के पापा' फेम एक्टर मनोज तिवारी की टीम ने मुंबई हीरोज के मैदान में पसीने छुड़ा दिए थे.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024
CCL 2024
मुंबई हीरोज टीम को चीयर करतीं मन्नारा चोपड़ा

1 रन से हारे भोजपुरी दबंग्स

बता दे, मुंबई हीरोज ने पहले 10 ओवर खेलकर 5 विकेट गंवाए और भोजपुरी दबंग्स को 96 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में भोजपुरी दबंग्स 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 90 रन ही बना सकी. इसके बाद अगले राउंड के 10 ओवर में मुंबई हीरोज ने मैदान में उतरकर भोजपुरी दंबग्स को 99 रनों का विराट टारगेट दिया. वहीं, भोजपुरी दबंग्स 7 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना पाई और 1 रन से हार गई. इस टी 20 टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद भोजपुरी दबंग्स टूर्नामेंट के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

CCL 2024
मुंबई हीरोज के कैप्टन रितेश देशमुख
CCL 2024
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

बता दें, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 की आगाज बीती 23 फरवरी से मुंबई में हुआ और फाइनल मुकाबाला 25 मार्च को होगा. साल 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी. शुरुआत के दो खिताब साउथ स्टार्स आर्य की टीम चेन्नई राइनोस ने अपने नाम किए थे. इसके बाद 2013 और 2014 में सैंडलवुड स्टार किच्चा सुदीप की टीम कर्नाटक बुल्डोजर्स ने फाइनल जीते थे. वहीं, बीती चार बार से तेलुगू वॉरियर्स ने सीसीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा रखा है, तेलुगू वॉरियर्स ने साल 2015, 2016, 2017, 2023 में लगातार चार बार फाइनल जीता.

मुंबई हीरोज टीम के प्लेयर

रितेश देशमुख (कप्तान)

सुहैल खान

आफताब शिवदसानी

साकिब सलीम

सबीर आहुलवालिया

राजा भेरवानी

शरद केलकर

अपूर्वा लेखिया

समीर कोच्चर

सिद्धांत मुले

फ्रेडी दारुवाला

वत्सल सेठ

मुदस्सिर जफर

नवदीप तोमर

भोजपुरी दबंग्स के खिलाड़ी

मनोज तिवारी (कप्तान)

दिनेश लाल यादव (उप कप्तान)

रवि किशन

प्रवेश लाल यादव

उदय तिवारी

राहुल सिंह

अजय शर्मा

प्रकाश जैस

अयाज़ खान

सुशील सिंह

अभय सिन्हा

खेसरी लाल यादव

जय यादव

सूर्या द्विवेदी

विकाश सिंह

पवन सिंह

संतोष सिंह

अजय श्रीवास्तव

विक्रांत सिंह राजपूत

अनिल सम्राट

ये भी पढ़ें : केएल राहुल के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी


Last Updated : Mar 4, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.