हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार एक ऐसी धरती है, जहां कोई एक बार चला आये तो बार बार उसका आने का मन करता है. हरिद्वार में मां गंगा, महादेव, श्री कृष्ण और संतों के आशीर्वाद से सभी देवी देवताओं की भक्ति ही महसूस होती है. फिर चाहे वो शख्स कोई भी हो हरिद्वार में आकर सभी को साधु संतों से मिलकर भगवान का एक अलग ही रंग चढ़ जाता है.
सिंगर बी प्राक पहुंचे हरिद्वार: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक भी देर रात धर्मानगरी हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने हरिद्वार के प्राचीन दक्षिण काली मंदिर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना भी की. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि मंगलवार देर रात बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक मां काली के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
बी प्राक ने स्वामी कैलाशानंद गिरि को सुनाया भजन: स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि इस दौरान उन्होंने मां काली की पूजा की. इसके बाद उन्होंने धर्म पर काफी देर तक चर्चा भी की. उन्होंने बताया कि बी प्राक जल्द ही हरिद्वार में साधु संतों को जोड़कर राम पर एक भजन संध्या करना चाहते हैं. जल्द ही हरिद्वार में बी प्राक की एक भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जाएगा. उस कार्यक्रम में हरिद्वार के तमाम साधु संतों को जोड़ा जाएगा. इसी के साथ बी प्राक द्वारा स्वामी कैलसानंद गिरि को भजन गाकर भी सुनाया गया.
पहली बार हरिद्वार आए बी प्राक: आपको बता दें कि मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक लगातार धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं. इससे पहले वह वृंदावन में भी कई बार जा चुके हैं. बी प्राक पहली बार धर्मनगरी में आए. हरिद्वार आकर ये पंजाबी गायक बहुत खुश नजर आया.
ये भी पढ़ें: 'मेरे घर राम आए हैं' के सिंगर जुबिन नौटियाल से खास बातचीत, बोले- राम मंदिर में जाकर हो जाते हैं हिप्नोटाइज