श्रीनगर (उत्तराखंड): बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों उत्तराखड़ की हसीन वादियों में है. वे फिलहाल लैंसडाउन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आए दिन वो लैंसडाउन से कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया में डाल रहे हैं. ताजा वीडियो उन्होंने अपनी मां के साथ डाला है. जिसमें वो अपनी मां के साथ जमकर हंसी ठिठोली करते हुए भी नजर आ रहे है.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर लैंसडाउन में अपनी म्यूजिकल फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की शूटिंग कर रहे हैं. जहां उनके साथ उनकी मां दुलारी भी पहुंचीं हैं. इसी बीच अनुपम खेर ने फेसबुक पेज और एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मजाकिया अंदाज में अपनी मां के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से कभी शूटिंग देखने की बात भी पूछते हैं. जिस पर उनकी मां कहती हैं उन्होंने आज पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग होते हुए देखी है.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, 'मां, भाई और भाभी 'तन्वी द ग्रेट' की शूटिंग के दौरान लैंसडाउन आई हैं. हमेशा की तरह मां का अंदाज निराला है. 200 से ऊपर के लोगों की यूनिट में मेकअप मैन ही नजर आया. क्योंकि उनके पास लिपस्टिक थी. मां को फिल्म की कहानी का अंदाजा है. इससे पहले की स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए मैंने वीडियो काट दिया, लेकिन जब मैं निर्देशन कर रहा होता हूं तो मां और परिवार का आसपास रहना अद्भुत होता है. परिवार शक्ति और खुशी का एक बड़ा स्रोत हो सकता है. दुलारी तो रॉकस्टार है.'
गौर हो कि बीती 7 मार्च को अपने 69वें बर्थडे पर अनुपम खेर ने अपने प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' का अनाउंसमेंट किया था. खास बात ये थी उन्होंने इसका अनाउंसमेंट भी अपनी मां के साथ किया था. इस फिल्म को वो खुद डायरेक्ट कर रहे हैं. डायरेक्शन की शुरुआत अनुपम खेर ने साल 2002 में 'ओम जय जगदीश' फिल्म से की थी. अनुपम खेर की मानें तो वो बीते 3 सालों से इस म्यूजिकल स्टोरी पर काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-