मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. इसका सबूत कपल पिछले आठ साल से लगातार सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को दे रहा है. आज 30 अप्रैल इस खूबसूरत कपल के लिए बेहद खास दिन है. आज कपल अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर कपल ने एक-दूजे संग प्यार बांटा और अपने इस आठ साल के खूबसूरत सफर को एक वीडियो के जरिए फैंस को दिखाया है. वहीं, कपल ने इस खास दिन एक-दूजे को विश किया है.
![बिपाशा बसु](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/21349487_th.png)
![बिपाशा बसु](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/21349487_567.png)
बिपाशा बसु ने शेयर किए खास पल
बता दें, बिपाशा बसु ने अपने स्टार हसबैंड करण सिंह को ग्रोवर को शादी की आठवीं सालगिरह विश कर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, हैप्पी 8 मंकीवर्सरी मेरे प्यार को तुवू, हम कभी भी अपनी लाइफ के हर दिन को एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करना नहीं छोड़ेंगे, हमेशा के लिए. बिपाशा बसु ने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साल 2016 से उनकी शादी से लेकर साल 2024 तक का खास पल कैद है.
![बिपाशा बसु](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/21349487_5.png)
![बिपाशा बसु](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/21349487_56.png)
बेटी संग और पत्नी संग इन्जॉय कर रहे करण
बता दें, करण और बिपाशा अपनी शादी की सालगिरह मनाने बाहर गए हैं. करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर कर वो जगह दिखाई है, जहां वह अपनी पत्नी संग शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने पहुंचे हैं. वहीं, बीती रात एक्टर ने बीच से अपनी बेटी के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर की है. वहीं, कपल अपनी शादी की आठवीं सालगिरह बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा है.
![Karan Singh Grover](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/21349487_2.png)
![Karan Singh Grover](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/21349487_1.png)
ये भी पढ़ें : Karan-Bipasha : लाडली बेटी देवी के लिए करण-बिपाशा ने खरीदी लक्जरी कार, वीडियो में देखें झलकियां |