हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसका एपिसोड दिलचस्प होता जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर के अंदर एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री दिखाई है. घर में आए इस नए सदस्य ने अपनी खूबसूरती से घरवालों को मदहोश कर दिया है. वहीं, घर के लड़कों ने इस सदस्य की जमकर खातिरदारी की. आइए आपको भी दिखाते है इस सदस्य की खास झलकियां...
मेकर्स ने आज, 6 दिसंबर को बिग बॉस 18 के नए प्रोमो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, जिसमें घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री की झलक दिखाई गई है. घर में इंटरनेट पर्सनालिटी शालिनी पासी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. रेड मरमेड गाउन में ग्लैमरस डीवा को देख पूरे घरवालों के होश उड़ जाते हैं. पूरे घरवाले शालिनी की खूबसूरत से अट्रैक्ट होकर उनकी खातिरदारी में लग जाते हैं.
Rajat with new member Shalini Passi #BBLiveFeeds#BB18 #BiggBoss18 #BiggBoss #RajatDalal #AvinashMishra #VivianDsena #DigvijayRathee #KaranveerMehra #ChumDarang#ChahatPandey #EishaSingh
— Ramdev Khoja (@rdchoudhary07) December 6, 2024
https://t.co/vwU9rwsg3R
प्रोमो में शालिनी को रेड गाउन में घर में आते हुए देखा जा सकता है. वहीं, करणवीर और विवियन शालिनी को कॉफी नाश्ता देते नजर आते हैं. इसी बीच बिग बॉस शालिनी को बोलते हैं. शालिनी उनका आवाज सुनकर चौक जाती है. इसके बाद वह रजत और अविनाश के पूछती है, मच्छर हैं यहां पर? इस पर दोनों लड़के हामी भरते हैं. वह कहती हैं कि उन्हें मच्छर के लिए नेट लगाना होगा. वहीं, करणवीर, चूम, शिल्पा और दिग्विजय शालिनी के बेड को मच्छरदानी से कवर कर देते हैं. वहीं प्रोमो के आखिर में शालिनी करणवीर के खर्राटे से परेशान होती दिखती हैं.
कौन है शालिनी पासी?
बिग बॉस 18 में ग्लैमरस के साथ एंटर करने वाली शालिनी पासी के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी दिल्ली के अरबपति और पास्को ग्रुप के मालिक संजय पासी की पत्नी हैं. दिल्ली के अरबपति संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी, गोल्फ लिंक्स इलाके में आलीशान जिंदगी जीती हैं. अपनी स्टाइल और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए मशहूर, वह 20,000 वर्ग फुट की हवेली में रहती हैं. 2,690 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ, पास्को ग्रुप ने पासी परिवार को दिल्ली के मोस्ट इंफ्लूएंस फैमिली की लिस्ट में शामिल कर दिया है. शालिनी एक मल्टीफेस पर्सनालिटी हैं. वह एक डांसर सिंगर, जिमनास्ट और सोशल वर्कर भी हैं.