ETV Bharat / entertainment

'सलमान खान से पंगा, करियर बर्बाद', लेकिन मेरा नहीं होगा', बिग बॉस 18 से आउट हुई इस एक्ट्रेस ने कही ये बात - BIGG BOSS 18 CONTESTANT HEMA SHARMA

बिग बॉस 18 से बेघर हुई ये महिला कंटेस्टेंट बोलीं सलमान से जो पंगा लेगा, उसका करियर बर्बाद हो जाता है, पर मेरा नहीं होगा.

Bigg Boss 18 Contestant
हेमा शर्मा- सलमान खान (Show Poster/ IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 1:24 PM IST

मुंबई : सलमान खान के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 से पहले ही हफ्ते बाहर हुईं एक्ट्रेस हेमा शर्मा, जो कि वायरल भाभी के नाम से मशहूर हैं, ने अब सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद हेमा शर्मा लगातार सुर्खियां बटो रही हैं. अब हेमा शर्मा ने कैमरे के सामने सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. हेमा शर्मा अपने इस बयान से चर्चा में आ गई हैं. हेमा शर्मा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ से चर्चा में रहने का काम करती हैं. आइए जानते हैं कि अब हेमा शर्मा ने अपने बयान से क्या धमाका किया है.

सलमान खान को लेकर बोली बड़ी बात

हेमा शर्मा अपने नए बयान में कहती दिख रही हैं, 'लोग अकसर कहते हैं कि सलमान खान से जो पंगा लेता है, उसका करियर बर्बाद हो जाता है, लेकिन मैंने एक हिस्ट्री बना दी है कि मेरा करियर ऐसा बनेगा, जो आज तक ना किसी का बना है और ना ही बनेगा'. गौरतलब है कि हेमा ने बिग बॉस के घर में दबंग स्टाइल में एंट्री ली थी और घर में किसी के आगे झुकी नहीं थी, यही कारण है कि वह पहले ही हफ्ते में बिग बॉस 18 से बाहर हो गई थीं.

हेमा शर्मा के मुताबिक, लोग सलमान खान के बारे में गलत सोचते हैं, सलमान खान वैसे नहीं हैं, जैसा लोगों ने उन्हें बना दिया है'. वहीं, हेमा शर्मा ने पैप्स के सामने नीली साड़ी में ऐसे ठुमके लगाए कि उनके फैंस देखते ही रह गये. हेमा शर्मा बीती रात एक इवेंट में शामिल हुई थीं और वहां टीवी की कई हस्तियां भी पहुंची थी. बता दें, हेमा शर्मा फिल्म यमला पगला दिवाना-फिर से (2018), वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड (2019) और दबंग 3 (2019) में नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस 18: 'गर्दा उड़ा देंगे..'रवि किशन ने भोजपुरी स्टाइल में ली धमाकेदार एंट्री, वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास

BB 18: अविनाश ने किया ईशा को प्रपोज, सारा का हुआ पारा हाई, वीकेंड का वार में होगा धमाका

BB18: अविनाश के प्रपोजल पर ईशा का रिएक्शन, आज 'वीकेंड का वार' में एकता कपूर विवियन के 'काम का घमंड' को करेंगी चूर-चूर

मुंबई : सलमान खान के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 से पहले ही हफ्ते बाहर हुईं एक्ट्रेस हेमा शर्मा, जो कि वायरल भाभी के नाम से मशहूर हैं, ने अब सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद हेमा शर्मा लगातार सुर्खियां बटो रही हैं. अब हेमा शर्मा ने कैमरे के सामने सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. हेमा शर्मा अपने इस बयान से चर्चा में आ गई हैं. हेमा शर्मा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ से चर्चा में रहने का काम करती हैं. आइए जानते हैं कि अब हेमा शर्मा ने अपने बयान से क्या धमाका किया है.

सलमान खान को लेकर बोली बड़ी बात

हेमा शर्मा अपने नए बयान में कहती दिख रही हैं, 'लोग अकसर कहते हैं कि सलमान खान से जो पंगा लेता है, उसका करियर बर्बाद हो जाता है, लेकिन मैंने एक हिस्ट्री बना दी है कि मेरा करियर ऐसा बनेगा, जो आज तक ना किसी का बना है और ना ही बनेगा'. गौरतलब है कि हेमा ने बिग बॉस के घर में दबंग स्टाइल में एंट्री ली थी और घर में किसी के आगे झुकी नहीं थी, यही कारण है कि वह पहले ही हफ्ते में बिग बॉस 18 से बाहर हो गई थीं.

हेमा शर्मा के मुताबिक, लोग सलमान खान के बारे में गलत सोचते हैं, सलमान खान वैसे नहीं हैं, जैसा लोगों ने उन्हें बना दिया है'. वहीं, हेमा शर्मा ने पैप्स के सामने नीली साड़ी में ऐसे ठुमके लगाए कि उनके फैंस देखते ही रह गये. हेमा शर्मा बीती रात एक इवेंट में शामिल हुई थीं और वहां टीवी की कई हस्तियां भी पहुंची थी. बता दें, हेमा शर्मा फिल्म यमला पगला दिवाना-फिर से (2018), वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड (2019) और दबंग 3 (2019) में नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस 18: 'गर्दा उड़ा देंगे..'रवि किशन ने भोजपुरी स्टाइल में ली धमाकेदार एंट्री, वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास

BB 18: अविनाश ने किया ईशा को प्रपोज, सारा का हुआ पारा हाई, वीकेंड का वार में होगा धमाका

BB18: अविनाश के प्रपोजल पर ईशा का रिएक्शन, आज 'वीकेंड का वार' में एकता कपूर विवियन के 'काम का घमंड' को करेंगी चूर-चूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.