ETV Bharat / entertainment

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन का निधन, 20 की उम्र में कैंसर से तोड़ा दम - Bhushan Kumar

Bhushan Kumar Cousin Death :टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की 20 साल की चचेरी बहन का कैंसर चलते निधन हो गया है. तीशा का कैंसर का इलाज लंबे समय से चल रहा था.

Bhushan Kumar
भूषण कुमार की चचेरी बहन का निधन (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 12:42 PM IST

मुंबई : टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा और एक्टर कृष्ण कुमार की 20 वर्षीय बेटी तीशा कुमार का कैंसर के चलते निधन हो गया है. आज 19 जुलाई, शुक्रवार को टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर भूषण कुमार की चचेरी बहन तीशा के निधन की जानकारी दी है. कृष्ण कुमार को 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बेवफा सनम (1995) से बॉलीवुड में फेम मिला था. कृष्ण कुमार दिवगंत सिंगर और टी-सीरीज के पूर्व मालिक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं.

प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है, 'कृष्ण कुमार की बेटी कैंसर से पीड़ित थीं, और कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया है, यह समय परिवार के लिए बहुत मुश्किलों भरा है, हम आपसे परिवार की निजता सम्मान बनाए रखने का विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं'.

तीशा कुमार का जन्म 6 सितंबर 2003 को हुआ था. तीशा के जाने से उनके पेरेंट्स कृष्ण और तान्या का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बता दें, तीशा को आखिरी बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के प्रीमियर पर 30 नवंबर 2023 को देखा गया था. यहां, तीशा अपने पिता कृष्ण कुमार के साथ पहुंची थीं.

वहीं, कृष्ण कुमार की बात करें तो बेवफा सनम (1995) के बाद उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. कृष्ण कुमार ने साल 1993 में फिल्म आजा मेरी जान से डेब्यू किया था. इसके बाद वह कसम तेरी कसम, शबनम और साल 2000 में फिल्म पापा द ग्रेट में काम किया था. साल 2005 में वह बतौर सह-फिल्म निर्माता के तौर पर लकी-नो टाइम फॉर लव, हमको दिवाना कर गए, डार्लिंग, रेडी समेत कई फिल्मों से जुड़ें. बता दें, कृष्ण कुमार 900 करोड़ रुपये कमाने वाले फिल्म एनिमल के भी सह-निर्माता हैं.

मुंबई : टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा और एक्टर कृष्ण कुमार की 20 वर्षीय बेटी तीशा कुमार का कैंसर के चलते निधन हो गया है. आज 19 जुलाई, शुक्रवार को टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर भूषण कुमार की चचेरी बहन तीशा के निधन की जानकारी दी है. कृष्ण कुमार को 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बेवफा सनम (1995) से बॉलीवुड में फेम मिला था. कृष्ण कुमार दिवगंत सिंगर और टी-सीरीज के पूर्व मालिक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं.

प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है, 'कृष्ण कुमार की बेटी कैंसर से पीड़ित थीं, और कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया है, यह समय परिवार के लिए बहुत मुश्किलों भरा है, हम आपसे परिवार की निजता सम्मान बनाए रखने का विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं'.

तीशा कुमार का जन्म 6 सितंबर 2003 को हुआ था. तीशा के जाने से उनके पेरेंट्स कृष्ण और तान्या का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बता दें, तीशा को आखिरी बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के प्रीमियर पर 30 नवंबर 2023 को देखा गया था. यहां, तीशा अपने पिता कृष्ण कुमार के साथ पहुंची थीं.

वहीं, कृष्ण कुमार की बात करें तो बेवफा सनम (1995) के बाद उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. कृष्ण कुमार ने साल 1993 में फिल्म आजा मेरी जान से डेब्यू किया था. इसके बाद वह कसम तेरी कसम, शबनम और साल 2000 में फिल्म पापा द ग्रेट में काम किया था. साल 2005 में वह बतौर सह-फिल्म निर्माता के तौर पर लकी-नो टाइम फॉर लव, हमको दिवाना कर गए, डार्लिंग, रेडी समेत कई फिल्मों से जुड़ें. बता दें, कृष्ण कुमार 900 करोड़ रुपये कमाने वाले फिल्म एनिमल के भी सह-निर्माता हैं.

ये भी पढ़ें:

'Animal' की शानदार सफलता के बाद संदीप रेड्डी टीम के साथ पहुंचे माता वैष्णो देवी के दरबार, लिया आशीर्वाद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.