मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हमेशा ऐसा कुछ ना कुछ करते हैं कि वह चर्चा में आने के साथ-साथ विवादों से भी घिर जाते हैं. हाल ही में एक ने एक प्रोडक्ट लॉन्च किया था. इस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह ने पोर्नस्टार जॉनी सिंस का सहारा लिया था. यही वजह थी कि रणवीर सिंह को अपने इस प्रोडक्ट पर ट्रोल होना पड़ा था. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी रणवीर सिंह के इस विज्ञापन से खूब नाराज हुई थीं. क्योंकि रणवीर सिंह का यह बेहूदा विज्ञापन टीवी सीरियल की तर्ज पर बना था. इस विज्ञापन में रणवीर सिंह, जॉन सिंह और भावना चौहान को देखा गया था. अब इस पूरे मामले पर भावना चौहान ने चुप्पी तोड़ी है.
मुझे लगा वो जॉन सीना है- भावना चौहान
टीवी सीरियल रजिया सुल्ताना, फिल्म शिकारा और हंसी तो फंसी में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस भावना चौहान ने बताया कि उन्हें इस विज्ञापन की स्क्रिप्ट में दम लगा. फिर उन्होंने इस विज्ञापन के लिए ऑडिश दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावना को नहीं पता था कि वह जॉनी सिंस के साथ काम करने जा रही हैं. एक्ट्रेस को लगा था कि वह वर्ल्ड फेमस रेसलर जॉन सीना संग काम करेंगी.
रश्मि देसाई के पोस्ट पर भावना का रिएक्शन
बता दें, रणवीर सिंह के इस विज्ञापन पर रश्मि देसाई ने एक पोस्ट के जरिए कहा था कि यह उनकी टीवी इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं हैं. रश्मि इस विज्ञापन को टीवी इंडस्ट्री और उसके कलाकारों के लिए सरासर अपमान पर बताया था. इस पर भावना का कहना है, हम इस विज्ञापन में किसी का मजाक नहीं बना रहे हैं, इस विज्ञापन को टीवी सीरियल की तर्ज पर सिंपल तरीके से बनाया गया है, इस विज्ञापन को हर कोई आसानी से देख सकता है'.
ये भी पढे़ं : पोर्नस्टार संग रणवीर सिंह को देख भड़क उठीं टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, बोलीं- ये हमारा अपमान है |