हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव 2024 में खड़े होने से उनकी राजनीति में एंट्री कंफर्म हो गई है. कंगना बतौर बीजेपी उम्मीदवार अपने घर हिमाचल प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट मंडी से चुनाव लड़ने जा रही हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से कंगना के नाम का एलान होने से राजनीति में भूचाल आ गया है. इधर, कांग्रेस की लीडर सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर विवादित पोस्ट शेयर कर चुनाव की आग में घी डालने का काम किया है. अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इस कड़ी में हम बात करेंगे उन एक्ट्रेस की, जिनके राजनीति में एंट्री करते ही बवाल मच गया था और साथ ही जानेंगे किन-किन एक्ट्रेस के नाम इस लोकसभा चुनाव 2024 में चर्चा में हैं.
अर्चना गौतम
बता दें, उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को हस्तिनापुर सीट से प्रत्याशी बनाया था और इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस को अर्चना गौतम की बोल्ड तस्वीरों को शेयर कर खूब घेरा था. वहीं, आज यही काम जब कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत के राजनीति में एंट्री करते ही किया है तो इस बीजेपी का पारा हाई हो गया है. अब बीजेपी सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ क्या कार्रवाई करती हैं, इसका इंतजार है.
माही गिल
वहीं, अर्चना गौतम के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने एक्ट्रेस माही गिल को टिकट दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने माही गिल को लेकर किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं छेड़ा था, लेकिन सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का बचाव करते हुए नेटिजन्स ने बीजेपी ज्वॉइन करने पर माही गिल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था.
स्वरा भास्कर
इधर, राजनेता फहाद अहमद की पत्नी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खूब चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी की विचारधारा का विरोध करने वाली एक्ट्रेस कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन में खड़ी हो सकती हैं. बता दें, स्वरा ने राहुल गांधी की पदयात्रा में भी साथ दिया था और वह अपने पति संग लगातार राजनीति में एक्टिव हैं.
उर्मिला मातोंडकर
वहीं, कांग्रेस के साथ कुछ समय तक जुड़े रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का नाम भी लोकसभा चुनाव 2024 में खूब उछल रहा है. यह सब उस वक्त हुआ जब कंगना ने अपने चुनाव लड़ने के एलान के बाद कहा कि हर महिला को उसकी डिग्निटी के आधार पर लड़ने का हक है. इसके बाद से कंगना का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह उर्मिला के राजनीति ज्वॉइन करने पर बोलीं थी कि 'सॉफ्ट पोर्नस्टार' भी चुनाव में उतर रहे हैं. अब कंगना इस पर खूब ट्रोल हो रही हैं.
माधुरी दीक्षित
लोक सभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का नाम भी खूब उछल रहा है. लेकिन कहा जा रहा है कि माधुरी ने हाल ही में कहा था कि वह राजनीति के लिए नहीं बनी हैं, राजनीति मेरे बस की बात नहीं है, मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, ये सवाल मुझसे कई बार पूछा गया है, लेकिन मैं एक कलाकार हूं और मेरा झुकाव कला की ओर अधिक है'.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 आगामी 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 7 चरणों में होकर 1 जून को संपन्न होंगे. वहीं, 4 जून को चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा.