मुंबई : बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की पहली और वो भी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' काफी समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म में अक्षय और टाइगर को फुल ऑफ एक्शन मोड में देखा जाएगा. फिल्म से रिलीज हो रहे बार-बार पोस्टर अक्षय-टाइगर के फैंस के एक्साइटमेंट लेवल और बेताबी को बढ़ा रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि फिल्म अप्रैल (ईद) 2024 के मौके पर रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म के टीजर की रिलीज डेट पहले ही सामने आ चुकी है और अब टीजर का समय भी जारी हो गया है.
कल कितने बजे रिलीज होगा टीजर?
अक्षय और टाइगर के फैंस को बता दें कि अब एक्शन फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' के टीजर को रिलीज होने में 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है. जी हां, 'बड़े मियां और छोटे मियां' का टीजर कल यानि 24 जनवरी को सुबह 10 बजे ही रिलीज होने जा रहा है. इसका मतलब है कि अक्षय-टाइगर के कई फैंस को सुबह उठने से पहले ही नया तोहफा मिल जाएगा.
कैसा है नया पोस्टर?
एक्शन फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' के टीजर के टाइम के साथ रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर दिखने में काफी इंटेंस और धांसू है. बाईं ओर टाइगर तो दाईं ओर अक्षय कुमार गन ताने दिख रहे हैं. सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है और भारत कर चुके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स इसके निर्माता हैं. अक्षय और टाइगर के साथ-साथ फिल्म में प्रभास फेम सालार पार्ट 1 सीजफायर के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में होंगे.
ये भी पढ़ें : 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान, जानें कब थिएटर में आएगी कंगना रनौत की ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म |