ETV Bharat / entertainment

'बैड न्यूज' का बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा, विक्की-तृप्ति की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए 70 करोड़ रु. से ज्यादा - Bad Newz Worldwide in 1 Week - BAD NEWZ WORLDWIDE IN 1 WEEK

Bad Newz Worldwide Collection: आनंद तिवारी की निर्देशित फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह हो चुका हैय आइए जानते हैं कि फिल्म ने बीते 7 दिनों में कितने की कमाई की है.

Bad Newz
'बैड न्यूज' पोस्टर (@dharmamovies Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 26, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 12:54 PM IST

मुंबई: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म 'बैड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कड़ी मशक्कत कर रही है. 19 जुलाई को रिलीज इस फिल्म को 1 सप्ताह हो गया है. एक सप्ताह में फिल्म ने जहां दुनियाभर में 80 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में असफल रही हैं.

धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने एक सप्ताह का 'बैड न्यूज' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'वर्ल्डवाइड इंटरटेनर ने एक सप्ताह में 78.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.'

'बैड न्यूज' ने ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.62 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे और तीसरे दिन इसके कलेक्शन में उछाल देखा गया. पहले शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमशः 10.55 और 11.45 करोड़ रुपये की कमाई की.

शानदार वीकेंड के बाद, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन ग्राफ धड़ाम से गिर गया और यह सिलसिला पूरा सप्ताह चला. फिल्म एक सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42.85 करोड़ रुपये ही कमा पाई. 'बैड न्यूज' के मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म का 'बाय वन गेट वन फ्री' का ऑफर चला रहे हैं.

फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. वहीं, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है. इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म 'बैड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कड़ी मशक्कत कर रही है. 19 जुलाई को रिलीज इस फिल्म को 1 सप्ताह हो गया है. एक सप्ताह में फिल्म ने जहां दुनियाभर में 80 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में असफल रही हैं.

धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने एक सप्ताह का 'बैड न्यूज' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'वर्ल्डवाइड इंटरटेनर ने एक सप्ताह में 78.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.'

'बैड न्यूज' ने ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.62 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे और तीसरे दिन इसके कलेक्शन में उछाल देखा गया. पहले शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमशः 10.55 और 11.45 करोड़ रुपये की कमाई की.

शानदार वीकेंड के बाद, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन ग्राफ धड़ाम से गिर गया और यह सिलसिला पूरा सप्ताह चला. फिल्म एक सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42.85 करोड़ रुपये ही कमा पाई. 'बैड न्यूज' के मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म का 'बाय वन गेट वन फ्री' का ऑफर चला रहे हैं.

फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. वहीं, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है. इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 26, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.