ETV Bharat / entertainment

'बैड न्यूज' बनेगी विक्की कौशल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म?, एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई - Bad Newz - BAD NEWZ

Bad Newz Advance Booking and Box Office Prediction : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले जानते हैं फिल्म ने ए़डवांस बुकिंग में कितनी कमाई कर ली है. फिल्म ओपनिंग डे पर कितने रुपये से खाता खोलने जा रही है और साथ ही जानेंगे कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किन 3 सीन पर कैंची चलाई है.

Bad Newz Advance Booking
'बैड न्यूज' (IMAGE- MOVIE POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 3:28 PM IST

हैदराबाद : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बैड न्यूज' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस से फिल्म 'गुडन्यूज' के बाद अब 'बैड न्यूज' से अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. फिल्म आगामी 19 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. ऐसे में जानेंगे फिल्म एडवांस बुकिंग में कैसा कर रही है और फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है. साथ ही जानेंगे कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किन सीन पर कैंची चलाई है.

एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, बैड न्यूज ने अपने पहले दिन के लिए दोपहर तक एडवांस बुकिंग में 2,544 शोज के लिए 15,488 टिकट सेल कर 44,54,832 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, बैड न्यूज ने 24 घंटों में 12.8 हजार टिकट सेल कर 39.94 लाख रुपये कमा कर अक्षय कुमार और राधिका मदान की हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा को पछाड़ दिया है. सरफिरा ने पहले दिन 24 घंटों में तकरीबन 11 हजार टिकट सेल कर 22.4 लाख का कलेक्शन किया था.

बैड न्यूज का डे 1 कलेक्शन (अनुमानित)

वहीं, बैड न्यूज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही है कि फिल्म डबल डिजिट से खाता खोलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बैड न्यूज ओपनिंग डे पर 10 से 11 करोड़ और पहले वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है. बता दें, अगर बैड न्यूज से 10 से 11 करोड़ की ओपनिंग ले ली तो यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन जाएगी.

विक्की कौशल की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) - 8.25 करोड़

सैम बहादुर (2023)- 6.25 करोड़

जरा हटके जरा बचके (2023)- 5.49 करोड़

भूत: द हॉन्टेड शिप (2020) - 5.10 करोड़

द ग्रेट इंडियन फैमिली (2023)- 1.40 करोड़

बैड न्यूज को सेंसर बोर्ड से झटका

'बैड न्यूज' कॉमेडी होने के साथ-साथ बोल्ड-रोमांटिक भी है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म में कुछ बोल्ड सीन भी जोड़े हैं. इनमें से सेंसर बोर्ड ने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के बीच हुए तीन किसिंग सीन पर कैंची चला दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीन 8, 9, 10 सेकंड लंबे हैं. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक डिस्क्लेमर में चेंज करने को कहा है. इसमें बोर्ड ने फिल्म के शुरुआती सीन से डिस्क्लेमर को हटाने और एंटी अल्कोहल के लिए दिये गए डिस्क्लेमर के फॉन्ट को बड़ा करके दिखाने का आदेश दिया है. वहीं, इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने बैड न्यूज के हाथों में यू/अ सर्टिफिकेट थमाया है.

रनटाइम - 2.20 घंटे

फिल्म के तीन हिट गाने

तौबा-तौबा, जानम और मेरे महबूब मेरे सनम फिल्म से रिलीज हो चुके हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसमें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा करण औजला का गाना तौबा-तौबा सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.

फिल्म बैड न्यूज के बारे में

फिल्म बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अमृताल सिंह बिंद्रा और अपूर्वा मेहता मेहता हैं. फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शंस तले बनी है. पहली बार है जब विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे.

ये भी पढे़ं :

'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा-तौबा' रिलीज, गाने में छाई विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी - Tauba Tauba Song Out Now


'बैड न्यूज' का न्यू रोमांटिक सॉन्ग 'जानम' रिलीज, विक्की-तृप्ति की सिजलिंग केमेस्ट्री ने लगाई आग - Vicky Kaushal Tripti Dimri


'ये रातों रात नहीं हुआ, 12 साल की मेहनत'...विक्की कौशल ने शेयर की फर्स्ट ऑडिशन की तस्वीर, फैंस ने किया रिएक्ट - Vicky Kaushal


हैदराबाद : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बैड न्यूज' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस से फिल्म 'गुडन्यूज' के बाद अब 'बैड न्यूज' से अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. फिल्म आगामी 19 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. ऐसे में जानेंगे फिल्म एडवांस बुकिंग में कैसा कर रही है और फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है. साथ ही जानेंगे कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किन सीन पर कैंची चलाई है.

एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, बैड न्यूज ने अपने पहले दिन के लिए दोपहर तक एडवांस बुकिंग में 2,544 शोज के लिए 15,488 टिकट सेल कर 44,54,832 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, बैड न्यूज ने 24 घंटों में 12.8 हजार टिकट सेल कर 39.94 लाख रुपये कमा कर अक्षय कुमार और राधिका मदान की हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा को पछाड़ दिया है. सरफिरा ने पहले दिन 24 घंटों में तकरीबन 11 हजार टिकट सेल कर 22.4 लाख का कलेक्शन किया था.

बैड न्यूज का डे 1 कलेक्शन (अनुमानित)

वहीं, बैड न्यूज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही है कि फिल्म डबल डिजिट से खाता खोलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बैड न्यूज ओपनिंग डे पर 10 से 11 करोड़ और पहले वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है. बता दें, अगर बैड न्यूज से 10 से 11 करोड़ की ओपनिंग ले ली तो यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन जाएगी.

विक्की कौशल की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) - 8.25 करोड़

सैम बहादुर (2023)- 6.25 करोड़

जरा हटके जरा बचके (2023)- 5.49 करोड़

भूत: द हॉन्टेड शिप (2020) - 5.10 करोड़

द ग्रेट इंडियन फैमिली (2023)- 1.40 करोड़

बैड न्यूज को सेंसर बोर्ड से झटका

'बैड न्यूज' कॉमेडी होने के साथ-साथ बोल्ड-रोमांटिक भी है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म में कुछ बोल्ड सीन भी जोड़े हैं. इनमें से सेंसर बोर्ड ने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के बीच हुए तीन किसिंग सीन पर कैंची चला दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीन 8, 9, 10 सेकंड लंबे हैं. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक डिस्क्लेमर में चेंज करने को कहा है. इसमें बोर्ड ने फिल्म के शुरुआती सीन से डिस्क्लेमर को हटाने और एंटी अल्कोहल के लिए दिये गए डिस्क्लेमर के फॉन्ट को बड़ा करके दिखाने का आदेश दिया है. वहीं, इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने बैड न्यूज के हाथों में यू/अ सर्टिफिकेट थमाया है.

रनटाइम - 2.20 घंटे

फिल्म के तीन हिट गाने

तौबा-तौबा, जानम और मेरे महबूब मेरे सनम फिल्म से रिलीज हो चुके हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इसमें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा करण औजला का गाना तौबा-तौबा सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.

फिल्म बैड न्यूज के बारे में

फिल्म बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अमृताल सिंह बिंद्रा और अपूर्वा मेहता मेहता हैं. फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शंस तले बनी है. पहली बार है जब विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे.

ये भी पढे़ं :

'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा-तौबा' रिलीज, गाने में छाई विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी - Tauba Tauba Song Out Now


'बैड न्यूज' का न्यू रोमांटिक सॉन्ग 'जानम' रिलीज, विक्की-तृप्ति की सिजलिंग केमेस्ट्री ने लगाई आग - Vicky Kaushal Tripti Dimri


'ये रातों रात नहीं हुआ, 12 साल की मेहनत'...विक्की कौशल ने शेयर की फर्स्ट ऑडिशन की तस्वीर, फैंस ने किया रिएक्ट - Vicky Kaushal


Last Updated : Jul 17, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.