मुंबई: देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहा है वहीं इसके चार चरण संपन्न हो चुके हैं. अब पांचवां चरण 20 मई को संपन्न होगा उसके पहले आयुष्मान खुराना ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करे और वोट डालने जरुर जाएं. हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और शाहरुख खान ने भी फैंस से सोशल मीडिया के जरिए वोट डालने की अपील की थी. जिनके बाद अब आयुष्मान ने भी अपने फैंस से वोट डालने की अपील की है.
-
Aapka vote aapki aawaz hai. Exercise your right to vote tomorrow in Maharashtra. Matdan apka farz hai.@ECISVEEP @SpokespersonECI @CEO_Maharashtra @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/sRy1ViyP3i
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 19, 2024
आयुष्मान ने लोगों से की ये अपील
आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की. जिसमें उन्होंने लोगों को सोमवार, 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में वोट करने के लिए इंस्पायर किया है. वीडियो में आयुष्मान ने कहा, 'दोस्तों, मतदान का समय आ गया है, लोकसभा चुनाव चरणों में हो रहा है, और अब आपकी बारी है क्योंकि आप तय करेंगे कि कौन से नेता देश को सही दिशा में ले जाएंगे. इसलिए वोट करें और अपनी आवाज को महत्व दें, क्योंकि साथ मिलकर हम अपने देश के विकास में योगदान दे सकते हैं. हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान आपका कर्तव्य है आइए हम सभी लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें. जय हिंद'.
महाराष्ट्र की इन सीटों पर होंगे चुनाव
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना ने हाल ही में वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड डील पर हस्ताक्षर किए हैं. इस डील के तहत उनका पहला सॉन्ग 'अख दा तारा' है. खुराना को पिछली बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था, जहां उन्होंने अनन्या पांडे, अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी के साथ एक्टिंग की थी, फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. सोमवार को मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य समेत महाराष्ट्र के अन्य निर्वाचन क्षेत्र जो पांचवें चरण में चल रहे चुनाव का हिस्सा होंगे. इसमें धुले, डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर, भिवंडी और ठाणे शामिल हैं. मतदान 20 मई को होना तय है, 2024 लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले सात चरणों में हो रहे हैं. जिसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा.