मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कई बी-टाउन सेलेब्स ने अपनी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर मेन इन ब्लू को बधाई दी है. इनमें बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी शामिल हैं, जो टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से ही टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट के चैंपियन बनने के एक दिन बाद, आयुष्मान खुराना ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्हें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए एक कविता बोलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अभी भी इससे उबर नहीं पाया हूं'.
कविता इस प्रकार है...
सेमीफाइनल में कोहली के मुंह से निकला था बेन-स्ट्रोक, तब तो अलोचकों ने लगा दिए थे वे सारे चोक्स. और ये फाइनल में दिखा दिया लीजेंड ने अपना विराट रूप, समझो प्यारे यही है जीवन छांव और धूप. पांड्या को भी पिछले दो महीनों से बहुत कुछ कहा सुनाया, आखिर ओवर में फिर उसी ने तो जलवा दिखाया. और मूंछें हों तो हार्दिक जैसी हों वरना न हो और बॉलिंग फिगर्स हों तो बुमराह जैसी हों वरना न हो.
'ड्रीम गर्ल' एक्टर ने भारतीय टीम के प्रति अपनी भावना प्रकट करते हुए विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे खिलाड़ियों को उनके सबसे बुरे समय में ट्रोल न करें और धर्म के आधार पर उनके बीच भेदभाव न करें.
टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने के कुछ ही मिनटों बाद, 'विक्की डोनर' स्टार ने घर से टीम को वर्चुअल हग देते हुए एक वीडियो शेयर किया। कैप्शन में, उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत से अभिभूत होने की बात कही थी.