मुंबई: 77 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. विश्व प्रसिद्ध कांस फिल्म फेस्टिवल आज यानि 14 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा. भारत के लिए अच्छी बात ये है कि इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होने जा रही हैं. वहीं अब खुशखबरी ये भी है कि कान्स में अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म जिसमें अजय देवगन की औरों में कहां दम था भी दिखाई जाएगी. मेकर्स ने इस पर खुशी जताई है.
कान्स में दिखाई जाएगी 'औरों में कहां दम था'
अजय देवगन और तब्बू-स्टारर 'औरों में कहां दम था' के मेकर्स 17 मई को फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की एक झलक पेश करेंगे. एनएच स्टूडियोज के श्रेयांस हीरावत ने एक बयान में कहा, 'मैं अपनी अगली कुछ अपकमिंग फिल्मों के साथ कान्स में रहूंगा, मैं 'औरों में कहां दम था' की एक झलक शेयर करने के लिए रोमांचित हूं. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित 'औरों में कहां दम था' 2000 से 2023 के बीच 23 साल से ज्यादा के सफर की एक रोलरकोस्टर राइड है.
पोस्टपोन हुई फिल्म की रिलीज डेट
अजय देवगन की यह फिल्म पहले अप्रेल में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 5 जुलाई कर दी गई है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 कल यानि 14 मई से 25 मई 2024 तक फ्रांस के कान्स में आयोजित होने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कई इंडियन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है.