मुंबई : सिनेमा लवर्स डे 2024 जो कि आज 23 फरवरी को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर मल्टीप्लेक्स अपने दर्शकों को कम दामों फिल्में दिखाने का मौका देते हैं. ऐसे में आज 23 फरवरी को कई लेटेस्ट रिलीज और हालिया रिलीज दोनों ही फिल्में देशभर में सस्ते दामों में देखने को मिल रही हैं. इस खास मौके पर आज 23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 को कम दामों में थिएटर में देखने का मौका मिल रहा है. वहीं, सिनेमा लवर्स डे 2024 पर नेशनल चेन्स में बिकीं टिकटों का आंकड़ा सामने आ चुका है.
कितनी टिकट हुई सेल?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सिनेमा लवर्स डे 2024 के लिए बिकीं टिकटों का आंकड़ा जारी किया है. तरण के मुताबिक, सिनेमा लवर्स डे के लिए नेशनल चेन्स में 2.30 लाख एडवांस टिकटों की सेल हुई है. यह टिकटें देशभर में पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस जैसे मल्टीप्लेक्स के लिए बुक हुई हैं.
आर्टिकल 370 ने 1,19,000, क्रैक -53,0000, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 58,000 टिकट बुक किए हैं. बता दें, आज 23 फरवरी को आप थिएटर जाकर 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं.
वहीं, अभी स्पॉट बुकिंग का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं हैं और अब कहा जा सकता है कि 99 रुपये के हिसाब से सिनेमा लवर्स डे पर इन 2.30 टिकटों से 2,27, 70,000 रुपये कमा लिए हैं. सिनेमा लवर्स डे 2024 पर आप ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर भी 99 रुपये में थिएटर जाकर देख सकते हैं.
बता दें, थिएटर के मालिक हर साल सिनेमा लवर्स डे पर सिनेप्रेमियों को यह खास तोहफा देते हैं. इनका मानना है कि ऐसा करने से दर्शकों की भीड़ थिएटर में जुटती है और वो फिर से फिल्म को देखने का प्लान बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें : सिनेमा लवर्स डे, सिर्फ इतने रु. में थिएटर जाकर देखें 'फाइटर' समेत ये नई-पुरानी फिल्में |