ETV Bharat / entertainment

WATCH: संगीत नाइट में आरती सिंह ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, करण सिंह ग्रोवर ने कैमरे में कैद की खास झलक - Arti Singh Sangeet Night - ARTI SINGH SANGEET NIGHT

Arti Singh Sangeet Night: 'बिग बॉस 13' की आरती सिंह ने अपना संगीत सेरेमनी काफी एंजॉय किया. प्री-वेडिंग फंक्शन से होने वाली दुल्हन का कुछ वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कुछ इमोशनल सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. देखें वीडियो

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 9:49 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट-गोविंदा की भांजी आरती सिंह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी. शादी से पहले वह अपने प्री-वेडिंग को काफी एंजॉय कर रही हैं. बीते मंगलवार (23 अप्रैल) को उनका संगीत सेरेमनी था, जिसमें बिग बॉस 13 के काफी सारे कंटेस्टेंट्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए. संगीत सेरेमनी से होने वाली दुल्हन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया. वीडियो में, आरती को अपने परिवार को डेडिकेट करते हुए गानों की मेडली पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि फाइटर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साझा किया है.

करण सिंह ग्रोवर आरती सिंह के गेस्ट में से एक थे. उन्होंने 23 अप्रैल एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आरती के स्पेशल परफॉर्मेंस वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सच्चा प्यार पाने के लिए बधाई आरती और दीपिक.' वीडियो में आरती को कुछ पुराने गाने, जिसमें 'मुझे साजन के घर जाना है', 'आंगन गलियां चौबारा' जैसे गाने, पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में आरती के परिवार की कुछ पुरानी तस्वीरों की झलकियां भी दिखाई गई हैं.

हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के बाद, आरती सिंह ने अपने संगीत के लिए गोल्डन कढ़ाई से सजा हुआ एक ब्राइट ग्रीन कलर का स्लीवलेस लहंगा चुना. उन्होंने इसे हैवी ज्वेलरी और कलरफुल चुड़ियों से पेयर किया था.

आरती और दीपक की संगीत सेरेमनी के रेड कार्पेट पर कई मशहूर टीवी सेलिब्रिटीज पहुंचे और पैपराजी के लिए पोज दिए. इनमें पति विक्की जैन के साथ अंकिता लोखंडे, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, करण सिंह ग्रोवर, राश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य सिंह समेत अन्य सितारे शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट-गोविंदा की भांजी आरती सिंह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी. शादी से पहले वह अपने प्री-वेडिंग को काफी एंजॉय कर रही हैं. बीते मंगलवार (23 अप्रैल) को उनका संगीत सेरेमनी था, जिसमें बिग बॉस 13 के काफी सारे कंटेस्टेंट्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए. संगीत सेरेमनी से होने वाली दुल्हन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया. वीडियो में, आरती को अपने परिवार को डेडिकेट करते हुए गानों की मेडली पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि फाइटर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साझा किया है.

करण सिंह ग्रोवर आरती सिंह के गेस्ट में से एक थे. उन्होंने 23 अप्रैल एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आरती के स्पेशल परफॉर्मेंस वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सच्चा प्यार पाने के लिए बधाई आरती और दीपिक.' वीडियो में आरती को कुछ पुराने गाने, जिसमें 'मुझे साजन के घर जाना है', 'आंगन गलियां चौबारा' जैसे गाने, पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में आरती के परिवार की कुछ पुरानी तस्वीरों की झलकियां भी दिखाई गई हैं.

हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के बाद, आरती सिंह ने अपने संगीत के लिए गोल्डन कढ़ाई से सजा हुआ एक ब्राइट ग्रीन कलर का स्लीवलेस लहंगा चुना. उन्होंने इसे हैवी ज्वेलरी और कलरफुल चुड़ियों से पेयर किया था.

आरती और दीपक की संगीत सेरेमनी के रेड कार्पेट पर कई मशहूर टीवी सेलिब्रिटीज पहुंचे और पैपराजी के लिए पोज दिए. इनमें पति विक्की जैन के साथ अंकिता लोखंडे, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, करण सिंह ग्रोवर, राश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य सिंह समेत अन्य सितारे शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.