मुंबई : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और सर्किट के नाम से मशहूर अरशद वारसी ने शादी के 25 साल बाद अपनी पत्नी मारिया गोरेटी को वैलेंटाइन वीक में बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्टर ने अपनी शादी को रजिस्टर करा लिया है. एक्टर ने 25 साल तक शादी रजिस्टर नहीं कराई थी. एक्टर ने शादी को रजिस्टर कराने की वजह भी बताई है. बता दें, अरशद वारसी ने 14 फरवरी 1999 को मारिया गोरेटी से शादी रचाई थी.
इतनी देरी से क्यों कराई शादी रजिस्टर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी के शादी 25 साल बाद इसे अचानक रजिस्टर्ड कराने पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने इसकी वजह में कुछ खास बातें बताई हैं, ' एक्टर ने कहा कि हमनें कभी इससे ज्यादा जरूरी नहीं समझा था, लेकिन अब हमें मालूम पड़ा है कि यह कितना जरूरी है, इसमें चाहे प्रॉपर्टी का मामला हो या फिर कानूनी कामकाज'.
क्या बोलीं एक्टर की पत्नी?
वहीं, मारिया अपनी शादी के रजिस्टर्ड प्रोसेस के दौरान काफी हंस रही थी और कह रही थीं कि उन्होंने एक ही इंसान से 3 बार शादी की है. वहीं, आए दिन टीवी और फिल्मी जगत सामने आ रहीं कपल के तलाक की खबरों पर अरशद वारसी ने कहा कि लोग धैर्य खो चुके हैं.