मुंबई: 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित हॉलीवुड की फिल्म 'ओपेनहाइमर' का जलवा देखने को मिला. कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म बेस्ट फिल्म के साथ ही कई अवॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया के साथ ही दुनिया भर में 'ओपेनहाइमर' की चर्चा चल रही है और फिल्म को ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने ओपेनहाइमर' की ऑस्कर 2024 जीत को लेकर रिएक्ट किया है.
बता दें कि इंस्टग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर कर 'तेवर' एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'द ओ इन ओपेनहाइमर का मतलब ऑस्कर है. इसके साथ ही एक्टर ने लिखा अच्छा...अच्छा...अच्छा. 'ओपेनहाइमर' ऑस्कर 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हो कर बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड लेने के साथ ही अपने नाम और भी अवॉर्ड कर लिया है. ऑस्कर में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'ओपेनहाइमर' ने 9 फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर पर कब्जा किया है.
क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित और सिलियन मर्फी स्टारर ओपेनहाइमर को लेकर तेवर एक्टर अर्जुन कपूर से पहले आर्टिकल 370 एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जीत पर फिल्म को मिली बड़ी जीत पर बधाई दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा पिछले कुछ सालों से मौजूदा फेक फिल्मी अवॉर्ड्स में विश्वास नहीं होने के कारण, मैंने उनमें भाग लेना बंद कर दिया है, लेकिन आज मैं एक असाधारण एक्टर के लिए वास्तव में खुश हूं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा सिलियन मर्फी में धैर्य, लचीलापन है और सबसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर उन्हें सम्मानित होते देखना हमें यही बताता है कि अंत में आपकी प्रतिभा ही है जो हर चीज से ऊपर है...सिलियन मर्फी बधाई हो. बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी, बेस्ट को-एक्ट्रेस- एमिली ब्लंट, बेस्ट को-एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन. ओपेनहाइमर ने 96वें ऑस्कर में 7 पुरस्कार जीते हैं.