मुंबई: अर्जुन कपूर के फैंस उन्हें 'सिंघम अगेन' में विलेन के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के उत्साह बनाए रखने के लिए 'सिंघम अगेन' के मेकर्स ने फिल्म से अर्जुन कपूर का नया पोस्टर लॉन्च किया है. नए पोस्टर में एक्टर का लुक काफी डरावना लग रहा है.
अर्जुन कपूर ने आज, 28 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'सिंघम अगेन' से अपना नया पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'स्माइल प्लीज. धमाके के लिए तैयार?'. पोस्टर में अर्जुन कपूर का लुक काफी डरावना लग रहा है. उनके चेहरे और हाथ खून से लथपथ दिख रहा है. वहीं हाथ में हथियार लिए अर्जुन कपूर की स्माइल डरावनी लग लग रही है.
फैंस रिएक्शन्स
एक्टर के पोस्ट करते ही यूजर्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने पोस्टर पर कमेंट कर 'हां' लिखा है. एक फैन ने लिखा है, 'डेंजर लंका.' एक फैन ने एक्टर की स्माइल का जिक्र करते हुए लिखा है, 'ओह माय गॉड, वो मुस्कान. आपको साउथ इंडियन लुक में देखने का इंतजार नहीं कर सकता.' एक ने लिखा है, 'डेंजर अलर्ट.' एक फैन ने अर्जुन के लुक की तारीफ करते हुए लिखा है, 'बहुत ही कातिल लुक है.'
'सिंघम अगेन' कास्ट
अजय देवगन और करीना कपूर खान की लीड रोल 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की कैमियो भूमिकाएं होंगी. रोहित शेट्टी की कॉपवर्स में लेटेस्ट जोड़ी में शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम के रूप में दीपिका पादुकोण और एसीपी सत्या के रूप में टाइगर श्रॉफ जैसे नए किरदार भी शामिल हैं. फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है