ETV Bharat / entertainment

नेपोटिज्म पर अरबाज खान का खुलासा, बोले- सलमान भाई हमसे भी उतनी फीस लेते हैं जितनी ओरों से

Arbaaz Khan : अरबाज खान बॉलीवुड में प्रचलित नेपोटिज्म बहस पर खुलकर बात की है. साथ ही खुलासा किया है कि उनके सुपरस्टार भाई सलमान खान होम प्रोडक्शन फिल्मों के लिए उतनी ही फीस लेते हैं, जितनी वह गैर-होम प्रोडक्शन वाली फिल्मों के लिए चार्ज करते हैं.

Arbaaz Kha
Arbaaz Kha
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 1:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद पर खुलकर बोला है और साथ ही घर की फिल्मों के लिए सलमान खान कितना चार्ज करते हैं, इस पर खुलासा किया है. हाल ही में बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर हुई एक बहस में अरबाज खान ने अपने विचार रखे थे. एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि भले ही अप्रोच से एक्टर आते हैं, लेकिन उनका करियर लंबा चलेगा इसकी गारंटी नहीं होती है.

नेपोटिज्म पर खुलकर बोले अरबाज खान

एक पोडकास्ट में बोलते हुए अरबाज खान ने कहा, कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं, अगर आपके पिता किसी प्रोफेशन में हैं और यह हर फील्ड में है, अगर आपके पिता डॉक्टर या वकील हैं, तो आप इसमें से किसी एक को चुनेगें, ठीक इसी तरह फिल्मी लाइन भी ऐसा है, किसी से मिलना आसान हो जाता है, पर उसकी वजह से काम मिले वो जरूरी नहीं है'. बता दें, अरबाज और सुहैल खान अपने सबसे बडे़ भाई सलमान खान की तरह स्टार नहीं बन पाए.

अरबाज ने आगे कहा, मैं सलमान खान जितना कामयाब नहीं हो सका, लेकिन वो बहुत हार्ड वर्क करते हैं, हो सकता है जान पहचान से आपको ब्रेक मिल जाए, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप सक्सेस हों, मैं और सुहैल बॉलीवुड में नहीं चले, लेकिन इसके अलावा हम और भी काम करते हैं, कोई किसी के ऊपर फेवर नहीं करता है, यह कहना गलत होगा कि अगर कोई घर का एक्टर कामयाब हो जाता है, तो वह नेपोटिज्म की वजह से आगे बढ़ा है'.

घर की फिल्मों के लिए भी मोटा चार्ज करते हैं सलमान

वहीं, अरबाज खान ने आगे कहा, सलमान घर की फिल्मों में काम करने की उतनी ही फीस लेते हैं, जितनी वह अन्यों से चार्ज करते है'. अरबाज ने बताया कि ऐसा करने से सलमान की मार्किट फीस बढ़ती है. अरबाज और सलमान सेट पर दोनों को प्रोफेशनली ही ट्रीट करते हैं. बता दें, सलमान खान ने अरबाज के साथ फिल्म 'दबंग' फ्रैंचाइजी तो वहीं सुहैल खान के साथ प्यार किया तो डरना क्या, रेडी और जय हो फिल्म की है.

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद पर खुलकर बोला है और साथ ही घर की फिल्मों के लिए सलमान खान कितना चार्ज करते हैं, इस पर खुलासा किया है. हाल ही में बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर हुई एक बहस में अरबाज खान ने अपने विचार रखे थे. एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि भले ही अप्रोच से एक्टर आते हैं, लेकिन उनका करियर लंबा चलेगा इसकी गारंटी नहीं होती है.

नेपोटिज्म पर खुलकर बोले अरबाज खान

एक पोडकास्ट में बोलते हुए अरबाज खान ने कहा, कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं, अगर आपके पिता किसी प्रोफेशन में हैं और यह हर फील्ड में है, अगर आपके पिता डॉक्टर या वकील हैं, तो आप इसमें से किसी एक को चुनेगें, ठीक इसी तरह फिल्मी लाइन भी ऐसा है, किसी से मिलना आसान हो जाता है, पर उसकी वजह से काम मिले वो जरूरी नहीं है'. बता दें, अरबाज और सुहैल खान अपने सबसे बडे़ भाई सलमान खान की तरह स्टार नहीं बन पाए.

अरबाज ने आगे कहा, मैं सलमान खान जितना कामयाब नहीं हो सका, लेकिन वो बहुत हार्ड वर्क करते हैं, हो सकता है जान पहचान से आपको ब्रेक मिल जाए, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप सक्सेस हों, मैं और सुहैल बॉलीवुड में नहीं चले, लेकिन इसके अलावा हम और भी काम करते हैं, कोई किसी के ऊपर फेवर नहीं करता है, यह कहना गलत होगा कि अगर कोई घर का एक्टर कामयाब हो जाता है, तो वह नेपोटिज्म की वजह से आगे बढ़ा है'.

घर की फिल्मों के लिए भी मोटा चार्ज करते हैं सलमान

वहीं, अरबाज खान ने आगे कहा, सलमान घर की फिल्मों में काम करने की उतनी ही फीस लेते हैं, जितनी वह अन्यों से चार्ज करते है'. अरबाज ने बताया कि ऐसा करने से सलमान की मार्किट फीस बढ़ती है. अरबाज और सलमान सेट पर दोनों को प्रोफेशनली ही ट्रीट करते हैं. बता दें, सलमान खान ने अरबाज के साथ फिल्म 'दबंग' फ्रैंचाइजी तो वहीं सुहैल खान के साथ प्यार किया तो डरना क्या, रेडी और जय हो फिल्म की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.