ETV Bharat / entertainment

अरबाज खान ने 'पटना शुक्ला' और '12th फेल' को किया कंपेयर, बोले- हमें कुछ अलग करने... - Arbaaz Khan

Arbaaz Khan Compares Patna Shuklla and 12th Fail: 'पटना शुक्ला' के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में खास बातचीत में फिल्म का कंपेरिजन विक्रांत मैसी की 12th फेल से किया. उन्होंने एक्टर के बजाय फिल्म मेकर बनने की अपनी चॉइस पर भी चर्चा की.

Patna Shuklla
पटना शुक्ला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 7:12 PM IST

मुंबई: रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' को प्रोड्यूस करने वाले अरबाज खान ने फिल्म की तुलना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' से की है. ऐसा एक भी मेल एक्टर नहीं है जिसने अपनी लाइफ में 10 से ज्यादा पुलिस फिल्में न की हों. लेकिन हम पुलिस पर फिल्में क्यों बनाना क्यों नहीं छोड़ते, जैसे दबंग हो या सिंघम या राउडी राठौर. इन फिल्मों की अच्छी परफॉर्मेंस की वजह यही है कि ये अलग हैं. या आप कोर्ट रूम ड्रामा बनाते हैं, और यह पहले भी बन चुका है, तो यह काम नहीं करेगा. आपको इसमें कुछ अलग करना होगा जो अभी तक नहीं हुआ.

उन्होंने आगे कहा, 'शायद हॉलीवुड में, साइंस फिक्शन और एनीमेशन फिल्में हैं, और उनके पास फिल्मों का थोड़ा व्यापक स्पेक्ट्रम है जिनकी वे सराहना करते हैं. यदि आपको कोई ऐसा टॉपिक मिलता है, जो दिलचस्प है, तो इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता कि अतीत में उन विषयों पर फिल्में बनी हैं या नहीं. यदि आप ध्यान दें, तो हाल ही में '12वीं फेल' फिल्म आई थी.

रवीना ने अरबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझ पर भरोसा करें, अरबाज सबसे अच्छे फिल्ममेकर में से एक हैं. इस पर अरबाज ने कहा, 'मेरे पास रवीना जैसी बेहतरीन कलाकार और कास्ट एंड क्रू थी इसीलिए मैं निश्चिंत था. रवीना बहुत प्रोफेशनल है और मेरी अच्छी दोस्त भी. तो मुझे ऐसा लगा कि उसे पता होगा कि क्या करना है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' को प्रोड्यूस करने वाले अरबाज खान ने फिल्म की तुलना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' से की है. ऐसा एक भी मेल एक्टर नहीं है जिसने अपनी लाइफ में 10 से ज्यादा पुलिस फिल्में न की हों. लेकिन हम पुलिस पर फिल्में क्यों बनाना क्यों नहीं छोड़ते, जैसे दबंग हो या सिंघम या राउडी राठौर. इन फिल्मों की अच्छी परफॉर्मेंस की वजह यही है कि ये अलग हैं. या आप कोर्ट रूम ड्रामा बनाते हैं, और यह पहले भी बन चुका है, तो यह काम नहीं करेगा. आपको इसमें कुछ अलग करना होगा जो अभी तक नहीं हुआ.

उन्होंने आगे कहा, 'शायद हॉलीवुड में, साइंस फिक्शन और एनीमेशन फिल्में हैं, और उनके पास फिल्मों का थोड़ा व्यापक स्पेक्ट्रम है जिनकी वे सराहना करते हैं. यदि आपको कोई ऐसा टॉपिक मिलता है, जो दिलचस्प है, तो इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता कि अतीत में उन विषयों पर फिल्में बनी हैं या नहीं. यदि आप ध्यान दें, तो हाल ही में '12वीं फेल' फिल्म आई थी.

रवीना ने अरबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझ पर भरोसा करें, अरबाज सबसे अच्छे फिल्ममेकर में से एक हैं. इस पर अरबाज ने कहा, 'मेरे पास रवीना जैसी बेहतरीन कलाकार और कास्ट एंड क्रू थी इसीलिए मैं निश्चिंत था. रवीना बहुत प्रोफेशनल है और मेरी अच्छी दोस्त भी. तो मुझे ऐसा लगा कि उसे पता होगा कि क्या करना है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.