हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज 1 मई को अनुष्का शर्मा 36 साल की हो गई हैं. अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा काफी साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. अब एक्ट्रेस के फैंस आज उनसे एक तोहफे की उम्मीद में बैठे हैं. ऐसे में जानते हैं क्या बॉलीवुड से किनारा कर लिया है.
पिछली बार इन फिल्मों में दिखीं अनुष्का
बता दें, अनुष्का शर्मा को पिछली बार फिल्म काला (2022) में स्पेशल कैमियो रोल में देखा गया था. इससे पहले वह शाहरुख खान की फिल्म जीरो (2018) में नजर आईं थी. साल 2018 में ही फिल्म वरुण धवन के साख फिल्म सुई धागा में दिखीं थी. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म नहीं चली. साल 2018 में फिल्म परी और रणबीर कपूर की संजू में अनुष्का शर्मा को भी देखा गया था.
6 साल से पर्दे से दूर?
बीते 6 साल से अनुष्का शर्मा को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. वहीं, एक्ट्रेस स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल 'चकदा एक्सप्रेस' से चर्चा में हैं. बीते 4 साल से यह फिल्म चर्चा में हैं और फिल्म बन भी चुकी है, लेकिन फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी के रोल में दिखेंगी.
बॉलीवुड से किया किनारा?
बता दें, अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली से शादी रचाई थी और साल 2021 में अपनी पहली संतान को जन्म दिया था. विराट अनुष्का की बेटी नाम वामिका है. वामिका का जन्म 11 जनवरी को हुआ था. इसके बाद 15 फरवरी 2024 को अनुष्का ने बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया. हाल ही में अनुष्का लंदन से इंडिया आई हैं. सवाल यह है कि क्या अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया है, क्योंकि एक्ट्रेस ने इन 6 सालों में बतौर एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. वहीं, एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस कब रिलीज होगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं हैं.
बता दें, अनुष्का शर्मा एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और एनएच 10, फिल्लौरी और बुलबुल जैसी फिल्में, सीरीज पाताल लोक को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का अब बतौर एक्ट्रेस अपने करियर पर ब्रेक लगा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : अनुष्का-विराट ने पहली बार दिखाया बेटे अकाय का चेहरा, लेकिन एक्ट्रेस ने रखी ये शर्त... - Anushka Sharma |