मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी आज (4 जुलाई) को अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मना रहे हैं. साक्षी ने थ्रोबैक तस्वीरों का एक खूबसूरत कोलाज शेयर कर अपने हैंडसम पति को विश किया है. वहीं, फिल्मी सितारे भी कपल को शुभकामनाएं देने के लिए आगे आए हैं.
कैप्टन कूल की पत्नी साक्षी सिंह ने बीते बुधवार आधी रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पति के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर की और महेंद्र सिंह को शादी की 15वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दी. तस्वीरों में एमएस धोनी और साक्षी को रोमांटिक और हैप्पी मोमेंट स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए साक्षी ने कैप्शन में लिखा है, 'अपने 15वें साल की शुरुआत करते हुए'.
एक तस्वीर में जहां कैप्टन कूल अपने खूबसूरत वाइफ के साथ फ्लाइट में डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे तस्वीर में वह एक बड़े हैट से साक्षी का फेस हाइड करते हुए मस्ती करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में कपल को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर में साक्षी को धोनी के चेहरे पर स्माइल लाते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों के इस कोलाज में धोनी और साक्षी काफी प्यारे लग रहे हैं.
अनुष्का शर्मा-अथिया शेट्टी समेत इन सेलेब्स ने कपल को किया विश
साक्षी सिंह के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां देनी शुरू कर दी. अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, अनन्या पांडे, राम चरण की पत्नी उपासना कामनेनी, मावरा, साउथ डायरेक्टर विग्नेश शिवन, एसआरके की मैनेजर पूजा ददलानी, शिखर पहाड़िया समेत कई फिल्मी सितारों ने कपल पर प्यार बरसाया है.
पंजाब किंग्स की मालकिन-एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कमेंट किया है, 'बधाई हो और आगे के लिए भी बहुत सारी शुभकामनाएं.' युजवेंद्र चहल की पत्नी- भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री ने कपल को बधाई दी है.
एमएस धोनी-साक्षी सिंह की शादी
धोनी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने से एक साल पहले 2010 में साक्षी के साथ सात फेरे लिए थे. किया था. कैप्टन कूल की शादी की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया क्योंकि दोनों ने अपनी शादी का आयोजन बिना किसी को बताए किया था.