ETV Bharat / entertainment

सतीश कौशिक की पहली डेथ एनिवर्सरी, जिगरी दोस्त को याद कर फिर रोया अनुपम खेर का दिल - Satish Kaushik death anniversary

Satish Kaushik 1st Death Anniversary : एक्टर और अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की पहली डेथ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर इमोशनल हो गये हैं.

सतीश कौशिक
सतीश कौशिक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 3:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार सतीश कौशिक आज हमारे बीच में नहीं हैं. उनकी एक्टिंग और उनका हर किरदार में खिलखिलाता चेहरा आंखों से ओझल नहीं होता है. सतीश कौशिक को आज 9 मार्च को याद करने का मकसद यह है कि आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है और इस गमगीन कर देने वाले मौके पर उनके स्ट्रगल साथी और एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है.

अनुपम खेर अंदर से टूटे

ऐसा ही कोई दिन जाता होगा जब अनुपम खेर अपनी जिगरी यार सतीश कौशिक को याद नहीं करते होंगे. आज 9 मार्च को सतीश की पहली डेथ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे प्यारे सतीश! आज से ठीक एक साल पहले मेरे जन्मदिन 7 मार्च को मैंने तुम्हारे ऑफिस में दोस्ती का ये वीडियो तुम्हें दिखाया था! और तुम्हें पता नहीं था कि मैं तुम्हारे रिएक्शन अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था! आज 9 मार्च को तुम्हें गये एक साल हो गया, मगर मेरे लिये तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे… हंसमुख, ज़िंदादिल, मासूम और दोस्ती का एक बेमिसाल तोहफ़ा!!! मैं तुम्हें मिस नहीं करता! क्योंकि मेरे लिये तुम कहीं गये ही नहीं!! नहीं! ये झूठ था! मैं तुम्हें, तुम्हारे बकवास जोक्स को और तुम्हारी बातों को बहुत बहुत मिस करता हूं!

इस इमोशनल पोस्ट के साथ अनुपम खेर ने सतीश का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह मोबाइल में आंखे गड़ाए बैठे हैं. मोबाइल में इस वीडियो को देखने के बाद वह इस पर अपना शानदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

सतीश कौशिक की अपकमिंग आखिरी फिल्म

बता दें, बीती 7 मार्च होली के दिन सतीश कौशिक की दिल्ली के एक फार्महाउस में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और इसका शक उनके एक बिजनेसमैन दोस्त पर गया था. बता दें, सतीश को कंगना रनौत की अपकमिंग पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज, अनुपम खेर भी आएंगे नजर


मुंबई : बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार सतीश कौशिक आज हमारे बीच में नहीं हैं. उनकी एक्टिंग और उनका हर किरदार में खिलखिलाता चेहरा आंखों से ओझल नहीं होता है. सतीश कौशिक को आज 9 मार्च को याद करने का मकसद यह है कि आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है और इस गमगीन कर देने वाले मौके पर उनके स्ट्रगल साथी और एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है.

अनुपम खेर अंदर से टूटे

ऐसा ही कोई दिन जाता होगा जब अनुपम खेर अपनी जिगरी यार सतीश कौशिक को याद नहीं करते होंगे. आज 9 मार्च को सतीश की पहली डेथ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे प्यारे सतीश! आज से ठीक एक साल पहले मेरे जन्मदिन 7 मार्च को मैंने तुम्हारे ऑफिस में दोस्ती का ये वीडियो तुम्हें दिखाया था! और तुम्हें पता नहीं था कि मैं तुम्हारे रिएक्शन अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था! आज 9 मार्च को तुम्हें गये एक साल हो गया, मगर मेरे लिये तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे… हंसमुख, ज़िंदादिल, मासूम और दोस्ती का एक बेमिसाल तोहफ़ा!!! मैं तुम्हें मिस नहीं करता! क्योंकि मेरे लिये तुम कहीं गये ही नहीं!! नहीं! ये झूठ था! मैं तुम्हें, तुम्हारे बकवास जोक्स को और तुम्हारी बातों को बहुत बहुत मिस करता हूं!

इस इमोशनल पोस्ट के साथ अनुपम खेर ने सतीश का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह मोबाइल में आंखे गड़ाए बैठे हैं. मोबाइल में इस वीडियो को देखने के बाद वह इस पर अपना शानदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

सतीश कौशिक की अपकमिंग आखिरी फिल्म

बता दें, बीती 7 मार्च होली के दिन सतीश कौशिक की दिल्ली के एक फार्महाउस में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और इसका शक उनके एक बिजनेसमैन दोस्त पर गया था. बता दें, सतीश को कंगना रनौत की अपकमिंग पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर रिलीज, अनुपम खेर भी आएंगे नजर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.