मुंबई: 7 मार्च कोल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपने प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' का अनाउंमेंट किया जिसे अनुपम डायरेक्ट करने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी मां के साथ इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. उन्होंने निर्देशन की शुरुआत 2002 की फिल्म 'ओम जय जगदीश' से की थी.
अनुपम ने फिल्म की अनाउंसमेंट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'तन्वी द ग्रेट: आज, अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है. कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं. सबसे अच्छा तरीका जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे.
पिछले तीन वर्षों से जुनून, साहस, मासूमियत, और जॉय की इस म्यूजिकल स्टोरी पर काम कर रहा हूं. और आखिर में कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर शूटिंग शुरू होगी. जन्मदिन खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है! कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें! ओम् नमः शिवाय. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट अभी सामने नहीं आई है.
इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से अनुपम के बर्थडे पर उन्हें कई शुभकामनाएं और विशेज मिल रहे हैं. जैकी श्रॉफ ने अनुपम का ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अनुपम और ऑल द बेस्ट फॉर 'तन्वी द ग्रेट'.