कोटद्वार: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर अपने परिवार के साथ इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म तन्वी द ग्रेट की शूटिंग पौड़ी जिले से लैंसडाउन में चल रही है. फिल्म की शूटिंग के बीच अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर को जब भी समय मिलता है, वो देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरती भी देखने निकल जाते हैं. अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर कोटद्वार के बाजार में घूमते हुए नजर आए. यहां दोनों भाइयों ने खूब खरीदारी भी की.
वहीं आज मंगलवार को राजू खेर कोटद्वार की प्रसिद्ध टूरिस्ट स्वीट शॉप में पहुंचे. टूरिस्ट स्वीट शॉप के मालिक दिनेश ऐलावादी ने राजू खेर को अपनी दुकान की प्रसिद्ध मिठाई चॉकलेट दी. इसके अलावा दिनेश ऐलावादी ने गढ़वाल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार के इतिहास के बारे में भी राजू खेर को बताया.
बता दें कि तन्वी द ग्रेट की शूटिंग के लिए अनुपम खेर, उनके भाई राजू खेर, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ सहित फिल्मी जगत की कई हस्तियां लैंसडाउन आई हुई थीं. इस दौरान कोटद्वार की छात्रा आदी ग्रोवर ने भी अनुपम खैर का स्कैच बनाकर उन्हें गिफ्ट किया.
मंगलवार को जब राजू खेर लैंसडाउन से देहरादून एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए तो वो रास्ते में कोटद्वार रुके. जहां कोटद्वार बाजार में उन्होंने खरीदारी की. पहली बार हिंदी फिल्म जगत के मशहूर कलाकारों को कोटद्वार के मुख्य बाजार में देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. अनुपम खेर के भाई राजू खेर ने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही अनुपम खेर मुंबई के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें---