मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी हालिया रिलीज रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद से छा गई हैं. फैंस की तृप्ति के प्रति पसंद इतनी बढ़ गई कि उन्होंने भाभी-2 के नाम नेशनल क्रश का टैग भी कर दिया. तृप्ति डिमरी आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को फैंस के साथ ही फिल्म जगत के भी तमाम सितारे विश कर रहे हैं. इस बीच तृप्ति को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर बर्थडे गर्ल तृप्ति डिमरी के साथ एक लवली सेल्फी शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन की शुभकामनाएं डियरेस्ट तृप्ति'. कैप्शन के साथ सैम ने गले लगाने वाला इमोजी भी लगाया है. सेल्फी में दोनों मुस्कान के साथ खूबसूरत पोज देते नजर आ रहे हैं. पिक्चर में तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है. वहीं, सैम को थैंक्स कहते हुए तृप्ति ने इंस्टा पर स्टोरी को दोबारा पोस्ट किया है. नेशनल क्रश को सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर बधाईयां दे रहे हैं.
इस बीच तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एनिमल में मिली जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस अब रणबीर कपूर के साथ एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में भी नजर आ सकती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस, कार्तिक आर्यन के साथ अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया-3' में और एक्टर राजकुमार राव के साथ वो वाला वीडियो में भी नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार तृप्ति की झोली में 'तू आशिकी है', धड़क 2 और मेरे मेहबूब मेरे सनम भी है. वहीं, सैम मर्चेंट के बारे में बता दें कि वह एक मॉडल के साथ ही बिजनेसमैन भी हैं.