ETV Bharat / entertainment

थ्रिलर फिल्म 'CTRL' से अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज, देखें टीजर - Ananya Panday CTRL Release Date - ANANYA PANDAY CTRL RELEASE DATE

Ananya Panday CTRL First Look OUT : अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म CTRL की रिलीज डेट सामने आ गई है. साथ ही फिल्म से एक टीजर सामने आया है, जिससे अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. फिल्म में अनन्या पांडे एक कंटेंट क्रिएटर का रोल करेंगी.

Ananya Panday
अनन्या पांडे (IMAGE- SCREEN GRAB From TEASR)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 4:50 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक विक्रमादित्य मोटवानी और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म कंट्रोल टाइल CTRL की रिलीज डेट का आज 5 अगस्त को एलान हो गया है. CTRL की रिलीज डेट के साथ-साथ अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. फिल्म में अनन्या पांडे एक कंटेंट राइटर का रोल प्ल करने जा रही हैं. यह फिल्म पूरी तरह से सोशल मीडिया की दुनिया और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. साथ ही फिल्म में देखने को मिलेगा कि सोशल मीडिया कैसे लोगों की जिंदगी और रिश्ते प्रभावित कर रहा है. इस फिल्म को सैफ्रॉन एंड आंदोलन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. जाने कब रिलीज होगी CTRL?

असल में किस बारे में है फिल्म?

CTRL में अनन्या पांडे बतौर नेला अवस्थी और विहान समत बतौर जो मसक्रेंहस के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में यह एक रोमांटिक कंटेंट क्रिएटर कपल के तौर पर दिखेंगे, जो मिलकर कंटेंट क्रिएट करते नजर आएंगे और अपनी इंटरनेट ऑडियंस का प्यार बटोरेंगे, लेकिन ऐसा क्या होगा कि इनका ब्रेकअप हो जाएगाएक ऐसी दुनिया में जहां डेटा एक पावर है और जिसका शेयरिंग हद से ज्यादा बढ़ गया है, इस टेक्नोलॉजी के युग में आप अपनी लाइफ को कितना शेयर कर रहे हैं और क्या आप प्रोसेज में धीरे-धीरे कंट्रोल खोते जाते रहे हैं? फिल्म इन सभी मुद्दों पर बात करेगी.

कब रिलीज होगी फिल्म?

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL को विक्रमादित्य और निखिल द्विवेदी ने मिलकर बनाया है. वहीं, अनन्या ने फिल्म को लेकर कहती हैं, CTRL खुद से जोड़ने वाली, लाइफ को प्रभावित करने वाली और यकीन मानो आपको चौंका देने वाली फिल्म है, मैं यकीन के साथ कहती हूं कि यह फिल्म हरेक के लिए है, टेक पर हमारी निर्भरता पर यह फिल्म है, नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म आ रही है 4 अक्टूबर 2024 को.

विक्रमादित्य को उड़ान, लुटेरा, भावेश जोशी सुपरहीरो, ट्रैप्ड, एके वर्सेज एके, क्वीन, अगली और विक्की कौशल की फिल्म मसान के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें :

पहले अनंत-राधिका वेडिंग में डांस, अब हार्दिक-अनन्या ने एक-दूजे को किया फॉलो, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है - Ananya Panday and Hardik Pandya


WATCH: अनन्या पांडे-सुहाना खान ने सेलिब्रेट किया फ्रेंडशिप डे, लंच डेट पर हुईं स्पॉट - Friendship Day 2024


हैदराबाद : बॉलीवुड की बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक विक्रमादित्य मोटवानी और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म कंट्रोल टाइल CTRL की रिलीज डेट का आज 5 अगस्त को एलान हो गया है. CTRL की रिलीज डेट के साथ-साथ अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. फिल्म में अनन्या पांडे एक कंटेंट राइटर का रोल प्ल करने जा रही हैं. यह फिल्म पूरी तरह से सोशल मीडिया की दुनिया और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. साथ ही फिल्म में देखने को मिलेगा कि सोशल मीडिया कैसे लोगों की जिंदगी और रिश्ते प्रभावित कर रहा है. इस फिल्म को सैफ्रॉन एंड आंदोलन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. जाने कब रिलीज होगी CTRL?

असल में किस बारे में है फिल्म?

CTRL में अनन्या पांडे बतौर नेला अवस्थी और विहान समत बतौर जो मसक्रेंहस के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में यह एक रोमांटिक कंटेंट क्रिएटर कपल के तौर पर दिखेंगे, जो मिलकर कंटेंट क्रिएट करते नजर आएंगे और अपनी इंटरनेट ऑडियंस का प्यार बटोरेंगे, लेकिन ऐसा क्या होगा कि इनका ब्रेकअप हो जाएगाएक ऐसी दुनिया में जहां डेटा एक पावर है और जिसका शेयरिंग हद से ज्यादा बढ़ गया है, इस टेक्नोलॉजी के युग में आप अपनी लाइफ को कितना शेयर कर रहे हैं और क्या आप प्रोसेज में धीरे-धीरे कंट्रोल खोते जाते रहे हैं? फिल्म इन सभी मुद्दों पर बात करेगी.

कब रिलीज होगी फिल्म?

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL को विक्रमादित्य और निखिल द्विवेदी ने मिलकर बनाया है. वहीं, अनन्या ने फिल्म को लेकर कहती हैं, CTRL खुद से जोड़ने वाली, लाइफ को प्रभावित करने वाली और यकीन मानो आपको चौंका देने वाली फिल्म है, मैं यकीन के साथ कहती हूं कि यह फिल्म हरेक के लिए है, टेक पर हमारी निर्भरता पर यह फिल्म है, नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म आ रही है 4 अक्टूबर 2024 को.

विक्रमादित्य को उड़ान, लुटेरा, भावेश जोशी सुपरहीरो, ट्रैप्ड, एके वर्सेज एके, क्वीन, अगली और विक्की कौशल की फिल्म मसान के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें :

पहले अनंत-राधिका वेडिंग में डांस, अब हार्दिक-अनन्या ने एक-दूजे को किया फॉलो, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है - Ananya Panday and Hardik Pandya


WATCH: अनन्या पांडे-सुहाना खान ने सेलिब्रेट किया फ्रेंडशिप डे, लंच डेट पर हुईं स्पॉट - Friendship Day 2024


Last Updated : Aug 5, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.