मुंबई : ओटीटी का पॉपुलर प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज 19 मार्च को अपने दर्शकों के लिए मनोरंजन का पिटारा खोल दिया है. सबसे पहले प्राइम वीडियो ने वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'सिटाडेल: हनी बनी' का एलान किया और इसके बाद दर्जनों हिंदी, साउथ और विदेशी सीरीज लॉन्च कीं. इसमें अनन्या पांडे की कॉल मी बे से लेकर साउथ एक्टर राणा दग्गुबती की द राणा कनेक्शन समेत दर्जनों सीरीज शामिल हैं. वहीं, करण जौहर ने अपनी तीन सीरीज को भी लॉन्च किया है, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही हैं. यहां देखें सिलसिलेवार इन सभी हिंदी, साउथ और विदेशी सीरीज की पूरी लिस्ट.
करण जौहर की सीरीज
द ट्राइब
द डार्लिंग पार्टनर्स
कॉल मी बे
अन्य सीरीज
उर्फी जावेद की 'फॉलो कर लो यार'
इन ट्रांजिस्ट
भूमि पेडनेकर की दलदल
निखिल आडवाणी की रिवोल्यूशनरीज
अंधेरा
दुपहिया
विजय वर्मा की मटका किंग
रंगीन
द ग्रैट इंडियन कोड
खौफ
बैंड वाले
दिल दोस्ती डिलेमा
साउथ की सीरीज
द राणा कनेक्शन
इंस्पेक्टर ऋषि
स्नेक एंड लेडर्स
गैंग्स कुरुती पुनल
अराबिया काडली
विदेशी सीरीज
फॉलआउट
द आइडिया ऑफ यू
बता दें, मौजूदा साल में यह सभी सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. हालांकि अभी किसी भी सीरीज की स्ट्रीम डेट का खुलासा नहीं किया है. वहीं, सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट करण जौहर की सभी तीनों सीरीज को लेकर हैं, जिसमें अनन्या पांडे की डेब्यू सीरीज भी है.