मुंबई: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने के दो दिन बाद क्रिकेटर का नाम अब बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना अनन्या पांडे संग जुड़ रहा है. हार्दिक और अनन्या को पहली बार साथ में अनंत-राधिका की शादी में देखा गया था. सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की वेडिंग फेस्टिविटीज से एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में हार्दिक और अनन्या काफी क्जोल होकर नाच रहे थे. हार्दिक और अनन्या के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बीच हार्दिक-अनन्या को लेकर एक अपडेट आई है, जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगी. अनंत-राधिका की शादी में मिलने के बाद हार्दिक ने अनन्या को सोशल मीडिया पर फॉलो कर लिया है.
Hardik pandya Ranveer singh Ananya pandey 32 seconds ago#AnantAmbani pic.twitter.com/86wgt1bcf6
— Kidnxpper 2.O🛸 (@kidnxpper2O) July 12, 2024
सोशल मीडिया पर दोस्त बने हार्दिक-अनन्या
ना सिर्फ हार्दिक ने बल्कि अनन्या ने भी हार्दिक को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लिया है. यह तब हुआ है जब हार्दिक ने नताशा से अलग होने का एलान कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर हार्दिक और अनन्या को लेकर जबरदस्त शोर है. सोशल मीडिया पर हार्दिक और अनन्या को लेकर बातें बन रही हैं. कई यूजर्स ने कहा है यह क्या मामला है, कुछ तो गड़बड़ है. बता दें, हार्दिक और नताशा ने बीती 18 जुलाई की रात को सोशल मीडिया पर आकर अलग-अलग इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने अलग होने का एलान किया था. नताशा अपने बेटे अगस्त्या को लेकर सर्बिया अपने घर जा चुकी हैं. वहीं, हार्दिक यहां क्रिकेट टी 20 स्क्वैड में जाने की तैयारी कर रहे हैं.
Hardik Ananya at Ambani's wedding pic.twitter.com/xbNRtm6txi
— कृष्ण🥀 (@iiamkrshn) July 13, 2024
पहले किसे डेट कर रही थीं अनन्या पांडे?
बता दें, अनन्या का आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप हो चुका है. आदित्य और अनन्या की रिलेशनशिप लंबी नहीं चली और एक साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए. आदित्य अब सारा अली खान संग चर्चा में हैं. आदित्य और सारा को अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों में' में देखा जाएगा. वहीं, अनन्या पांडे को पिछली बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. अब वह करण जौहर की सीरीज कॉल मी बे में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : |