ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के लिए पत्नी संग जामनगर पहुंचें गौतम अडाणी - गौतम अडाणी जामनगर

Gautam Adani in Anant Radhika Pre Wedding: गौतम अडाणी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी-राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी के साथ स्पॉट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 9:04 PM IST

जामनगर (गुजरात): अडाणी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जामनगर पहुंचे. गौतम अडाणी को उनकी पत्नी के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया.

तीन दिनों तक चलने वाले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही है, जिसमें अडाणी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडाणी का नाम भी शामिल है. इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने के लिए गौतम पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे हैं. हाई सिक्योरिटी के बीच उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें उनकी कार तक ले जाया गया.

गौतम अडाणी के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट शर्ट, नेवी ब्लू पैंट और ग्रीन कलर का नेहरू जैकेट पहना था. उन्होंने इसे ब्लैक शूज के साथ पेयर किया था. वहीं उनकी पत्नी प्रीति अडाणी ने ब्लैक एंड व्हाइट चेक में शूट पहनी थी, जिसे उन्होंने लाइट पिंक कलर के डुपट्टे से जोड़ा था.

ग्रैंड इवेंट के पहले दिन की कई अंदर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमीर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसी प्रसिद्ध खेल हस्तियां शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

जामनगर (गुजरात): अडाणी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जामनगर पहुंचे. गौतम अडाणी को उनकी पत्नी के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया.

तीन दिनों तक चलने वाले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही है, जिसमें अडाणी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडाणी का नाम भी शामिल है. इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने के लिए गौतम पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे हैं. हाई सिक्योरिटी के बीच उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें उनकी कार तक ले जाया गया.

गौतम अडाणी के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट शर्ट, नेवी ब्लू पैंट और ग्रीन कलर का नेहरू जैकेट पहना था. उन्होंने इसे ब्लैक शूज के साथ पेयर किया था. वहीं उनकी पत्नी प्रीति अडाणी ने ब्लैक एंड व्हाइट चेक में शूट पहनी थी, जिसे उन्होंने लाइट पिंक कलर के डुपट्टे से जोड़ा था.

ग्रैंड इवेंट के पहले दिन की कई अंदर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमीर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसी प्रसिद्ध खेल हस्तियां शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.